ICC ने घोषित किया 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप का पूरा शेड्यूल
कोरोना वायरस के कारण 2021 में न्यूजीलैंड में होने के लिए शेड्यूल महिला क्रिकेट विश्व कप को एक साल आगे बढ़ाना पड़ा था। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2022 में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है। इसकी शुरुआत 04 मार्च, 2022 को न्यूजीलैंड में होगी और इसका फाइनल 03 अप्रैल को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट के अधिकतर मुकाबले डे-नाइट होंगे।
पांच टीमें कर चुकी हैं टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई
आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में कुल 31 मुकाबले खेले जाने हैं, जिनका आयोजन न्यूजीलैंड के छह शहरों में किया जाएगा। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। बचे हुए तीन स्थान क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से फाइनल होंगे। अगले साल 26 जून से 10 जुलाई तक श्रीलंका में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेला जाना है। विश्व कप का पहला मैच न्यूजीलैंड और क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से आई किसी एक टीम के बीच होगा।
ICC इवेंट्स की प्राइज मनी बढ़ाकर हमने अच्छा काम किया- ICC CEO
ICC CEO मनु शॉनी ने कहा कि ICC ने महिला क्रिकेट को लगातार बढ़ावा देने का संकल्प लिया है। उन्होंने आगे कहा, "पिछले कुछ सालों में ICC इवेंट्स की प्राइज मनी बढ़ाकर हमने काफी अच्छा काम किया है। 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप की प्राइज मनी 5.5 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर (लगभग 29 करोड़ रूपये) होगी। यह 2017 के मुकाबले 60 प्रतिशत और 2013 के मुकाबले 1,000 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है।"
इस तरह मैदानों को मिले मुकाबले
बे ओवल, हैमिल्टन और वेलिंग्टन को सबसे अधिक सात-सात मुकाबले होस्ट करने का मौका मिला है। ऑकलैंड में सबसे कम दो मैच खेले जाएंगे और दोनों ही काफी बड़े मैच होंगे। न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा। क्राइस्टचर्च में पांच मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें दूसरा सेमीफाइनल और टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला यानि कि फाइनल शामिल हैं। पहला सेमीफाइनल वेलिंग्टन में खेला जाएगा।
यह होगा भारतीय टीम का कार्यक्रम
पिछले बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम अपने सात में से तीन मैच सेडन पार्क में खेलेगी और उनके सभी लीग मैच डे-नाइट होंगे। भारत के मैचों का कार्यक्रम: 06 मार्च, 2022: क्वालीफायर बनाम भारत। 08 मार्च, 2022: न्यूजीलैंड बनाम भारत। 12 मार्च, 2022: भारत बनाम क्वालीफायर। 16 मार्च, 2022: इंग्लैंड बनाम भारत। 19 मार्च, 2022: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया। 22 मार्च, 2022: क्वालीफायर बनाम भारत। 27 मार्च, 2022: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत।