चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ICC ने सर्वश्रेष्ठ टीम का किया ऐलान, विराट कोहली समेत इन्हें मिली जगह
क्या है खबर?
बीते रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल अपने नाम किया।
इस टूर्नामेंट के सम्पन्न होने के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस संस्करण की सर्वश्रेष्ठ टीम का चुनाव किया है, जिसमें सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी भारत के शामिल हैं।
बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी ICC ने अपनी टीम में जगह दी है।
आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
कप्तान
सेंटनर को चुना गया है टीम का कप्तान
मिचेल सेंटनर को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बता दें कि सेंटनर ने अपनी कप्तानी से प्रभावित किया था और कीवी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।
उन्होंने 5 मैचों में 26.66 की औसत के साथ 9 विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड की टीम से उनके अलावा रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी को चुना गया है। बता दें कि हेनरी ने 4 मैचों में 10 विकेट लिए थे और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
टीम
ऐसी है टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम
ICC ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम में कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को भी चुना है।
इनके अलावा अक्षर पटेल का चुनाव 12वें खिलाड़ी के तौर पर किया गया है।
ऐसी है टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम: रचिन रविंद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी और वरुण चक्रवर्ती।
राहुल
बतौर विकेटकीपर टीम में चुने गए राहुल
ICC ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम में केएल राहुल का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुनाव किया।
उन्होंने फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 34 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
राहुल को मैच फिनिशर की भूमिका में भारतीय टीम ने इस्तेमाल किया। उन्होंने 4 पारियों में 140.00 की औसत के साथ 140 रन बनाए।
वहीं अक्षर ने 5 पारियों में 109 रन बनाए और गेंदबाजी में 5 विकेट अपने नाम किए।
प्रदर्शन
ऐसा रहा टीम में चुने गए भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
अय्यर इस संस्करण में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 पारियों में 48.60 की औसत और 79.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 243 रन बनाए।
कोहली ने 5 पारियों में 54.50 की औसत और 82.88 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए।
चक्रवर्ती ने सिर्फ 3 मैचों में 15.11 की औसत और 4.53 की इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट लिए।
शमी ने 5 पारियों में 25.88 की औसत से 9 सफलताएं हासिल की।