ICC ने घोषित की महिला टी-20 विश्व कप की बेस्ट टीम, केवल एक भारतीय शामिल
महिला टी-20 विश्व कप 2020 की समाप्ति हो चुकी है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराया और पांचवी बार खिताब अपने नाम किया। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के रोमांच को बढ़ाए रखा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अब इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम की घोषणा की है जिसमें केवल एक भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है। आइए जानें पूरी टीम।
सबसे ज़्यादा पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में शामिल
ICC ने महिला टी-20 विश्व कप की बेस्ट टीम में सबसे ज़्यादा पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह दी है। टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बेथ मूनी (259) के साथ 236 रन बनाने वाली एलिस हीली को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। 10 विकेट लेने वाली जेस जॉनसन के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली मेगन स्खुट को टीम में रखा गया है। टीम की कप्तानी मेग लेनिंग को सौंपी गई है।
इंग्लैंड की चार खिलाड़ियों को किया गया शामिल
बारिश के कारण सेमीफाइनल रद्द हो जाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाने से पहले अच्छा प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की चार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज नैट स्काइवर (202) के साथ 193 रन बनाने वाली हीथर नाइट को टीम में रखा गया है। 8-8 विकेट लेने वाली सोफी एक्लेस्टोन और आन्या स्रबशोल को टीम में जगह मिली है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की 1-1 खिलाड़ियों को मिली जगह
भारत और दक्षिण अफ्रीका की केवल 1-1 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने सेमी तो वहीं भारत ने फाइनल गंवाया। 149 की स्ट्राइक रेट के साथ 94 रन बनाने वाली अफ्रीकी बल्लेबाजी लौरा वूल्ववार्ट के साथ ही टूर्नामेंट में 10 विकेट लेने वाली भारतीय लेग स्पिनर पूनम यादव को टीम में शामिल किया गया है। 163 रन बनाने वाली शफाली वर्मा को टीम की 12वीं खिलाड़ी बनाया गया है।
महिला टी-20 विश्व कप 2020 की बेस्ट टीम
एलिस हीली (ऑस्ट्रेलिया, विकेटकीपर), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), नैट स्काइवर (इंग्लैंड), हीथर नाइट (इंग्लैंड), मेग लेनिंग (कप्तान, ऑस्ट्रेलिया), लौरा वूल्ववार्ट (दक्षिण अफ्रीका), जेस जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), आन्या स्रबसोल (इंग्लैंड), मेगन स्खुट (ऑस्ट्रेलिया), पूनम यादव (भारत), शफाली वर्मा (भारत, 12वीं खिलाड़ी)।