Page Loader
ICC ने घोषित की इस दशक की बेस्ट वनडे टीम, शामिल किए ये खिलाड़ी

ICC ने घोषित की इस दशक की बेस्ट वनडे टीम, शामिल किए ये खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Dec 27, 2020
03:39 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा घोषित किए जा रहे अवार्ड्स की प्रक्रिया के दौरान टी-20 के बाद अब दशक की बेस्ट वनडे टीम भी घोषित हो गई है। कुछ समय पहले ही ICC ने दशक की बेस्ट पुरुष और महिला टी-20 टीम की घोषणा की है। टी-20 की तरह ही वनडे टीम में भी कई स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई है। आइए जानते है दशक की बेस्ट पुरुष और महिला वनडे टीम।

पुरुष टीम

ऐसी है दशक की बेस्ट पुरुष वनडे टीम

दशक की बेस्ट टी-20 टीम में शामिल रहने वाले पांच खिलाड़ियों ने वनडे टीम में भी जगह हासिल की है। वनडे टीम में चार गेंदबाज, दो ऑलराउंडर्स और पांच बल्लेबाजों को जगह मिली है। रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, और एमएस धोनी बल्लेबाज तो वहीं बेन स्टोक्स और शाकिब अल हसन ऑलराउंडर्स होंगे। ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा, मिचेल स्टार्क और इमरान ताहिर गेंदबाज होंगे। धोनी टीम के विकेटकीपर और कप्तान होंगे।

महिला टीम

ऐसी है दशक की बेस्ट महिला वनडे टीम

पुरुषों की तरह ही दशक की बेस्ट महिला टी-20 टीम में शामिल रहने वाली पांच खिलाड़ियों ने वनडे टीम में भी जगह हासिल कर ली है। टीम में चार गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और छह बल्लेबाजों को जगह मिली है। एलिसा हीली, सूजी बेट्स, मिताली राज, मेग लेनिंग, स्टेफनी टेलर और साराह टेलर बल्लेबाज तो वहीं एलिसी पेरी इकलौती ऑलराउंडर होंगी। डाने वान, मारिजाने काप, झूलन गोस्वामी और अनिसा मोहम्मद गेंदबाज होंगी।

टी-20 टीम

ऐसी है दशक की बेस्ट महिला और पुरुष टी-20 टीम

दशक की बेस्ट पुरुष टी-20 टीम: रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, किरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान। दशक की बेस्ट महिला टी-20 टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, मेग लेनिंग (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्टेफनी टेलर, डियांड्रा डोटिन, एलिसी पेरी, अन्या स्रब्सोल, मेगन स्खुट और पूनम यादव।

अन्य अवार्ड्स

इन्होंने हासिल किए एसोसिएट प्लेयर्स अवार्ड्स

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज काइल कोएट्जर को दशक का बेस्ट एसोसिएट पुरुष प्लेयर चुना गया है। ICC अवार्ड्स की अवधि में उन्होंने 45.54 की औसत के साथ वनडे में 2,277 रन बनाए हैं। दशक की बेस्ट एसोसिएट महिला क्रिकेटर कैथरीन ब्राइस को चुना गया है और वह भी स्कॉटलैंड की ही खिलाड़ी हैं। ICC अवार्ड्स की अवधि में ब्राइस का टी-20 इंटरनेशनल बल्ले से औसत 50 और गेंद से 9.93 का रहा है।