ICC ने जारी किए नए नियम, अब टेस्ट में टीमों को मिलेगा कोरोना सब्सीट्यूट
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) कमेटी ने पिछले महीने ही गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल रोकने का सुझाव दिया था। कमेटी के सुझाव पर आज ICC ने अपनी मुहर लगा दी है और अब क्रिकेट की वापसी पर गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा ICC ने इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सुझाव पर भी अमल करते हुए कोरोना सब्सीच्यूट देने का निर्णय लिया है।
टेस्ट में टीमों को मिलेगा कोरोना सब्सीच्यूट
ECB ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए कोरोना सब्सीच्यूट की मांग की थी। ICC ने अब कोरोना के लक्षण दिखने वाले खिलाड़ियों को रिप्लेस करने का नियम दे दिया और टेस्ट मैच के दौरान टीमें इसका लाभ ले सकेंगी। कन्कूजन सब्सीच्यूट की तरह ही मैच रेफरी इसमें भी अहम भूमिका निभाएंगे और जो खिलाड़ी बाहर जाएगा उसी तरह के खिलाड़ी को अंदर बुलाया जाएगा।
अब टीमों को मिलेगा अतिरिक्त रीव्यू
अब टीमों को एक अतिरिक्त डिसीजन रीव्यू सिस्टम (DRS) का इस्तेमाल करने की छूट मिलेगी। टेस्ट क्रिकेट में अब टीमें तीन और लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में दो रीव्यू का इस्तेमाल कर सकेंगी। ICC को लगता है कि लोकल और कम अनुभवी अंपायर्स की नियुक्ति होने पर गलती होने के मौके ज़्यादा होंगे और ऐसे में टीमों को अधिक रीव्यू दिए जा रहे हैं। कमेटी ने अधिक रीव्यू देने का भी सुझाव दिया था।
नहीं होगा लार का इस्तेमाल, नियुक्त होंगे लोकल अंपायर्स
खिलाड़ियों को गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने की छूट नहीं होगी और लगातार ऐसा करने पर टीमों को चेतावनी मिलेगी। एक टीम को एक पारी में दो चेतावनी दी जाएगी, लेकिन लगातार गलती करने पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। अब खेले जाने वाले इंटरनेशनल मैचों में ICC लोकल अंपायर्स की नियुक्ति करेगी। यात्रा और ठहरने की मुश्किलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
नई गाइडलाइन के साथ अगले महीने होगी क्रिकेट की वापसी
ICC ने पिछले महीने ही अपनी नई गाइडलाइन जारी की थी जिसमें अंपायर्स खिलाड़ियों का सामान नहीं ले सकेंगे। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का शेड्यूल हाल ही में घोषित किया था। वेस्टइंडीज की टीम आज ही इंग्लैंड के लिए रवाना हुई है और वहां पहुंचकर वे 14 दिन आइसोलेशन में रहेंगे। सीरीज़ का पहला मैच आठ जुलाई के लिए शेड्यूल किया गया है।