2020 टी-20 विश्व कप: सुपर 12 में नहीं भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
क्या है खबर?
ICC 2020 टी-20 विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज़ 18 अक्टूबर से होगा।
इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। टी-20 विश्व कप में दिलचस्प बात ये हैं कि ICC ने भारत-पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा है। जिसका मतलब है कि लीग मैचों में इन दोनों का आमना-सामना नहीं होगा।
हालांकि, सेमीफाइनल या फाइनल में दोनों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
टी-20 विश्व कप
ग्रुप बी में भारत के साथ हैं ये टीमें
2020 टी-20 विश्व कप के ग्रुप बी में भारत के साथ इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और क्वालीफाई करने वाली दो टीमें होंगी।
भारतीय टीम सुपर 12 के अपने सभी पांच मैच इन्हीं टीमों के खिलाफ खेलेगी।
क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारतीय टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर, 2020 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि 2020 टी-20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा।
भारत के मैच
इन टीमों से भिड़ेगी भारतीय टीम
2020 टी-20 विश्व कप में पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से खेलने के बाद भारतीय टीम 29 अक्टूबर, 2020 को मेलबर्न में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम से खेलेगी।
इसके बाद 1 नवंबर को मेलबर्न में ही भारतीय टीम अपना तीसरा मुकाबला इंग्लैंड से खेलेगी। 5 नवंबर को भारतीय टीम अपना चौथा मैच एडिलेड में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम से खेलेगी।
भारतीय टीम अपने ग्रुप चरण का आखिरी मैच 8 नवंबर को सिडनी में अफगानिस्तान से खेलेगी।
जानकारी
ICC 2020 पुरूष टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच की जानकारी
ICC 2020 पुरूष टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 11 नवंबर, 2020 को सिडनी और दूसरा सेमीफाइनल 12 नवंबर, 2020 को एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं इस महाकुंभ का फाइनल 15 नवंबर, 2020 को मेलबर्न में खेला जाएगा।