ICC ने किया 2020 टी-20 विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान, यहां जानें पूरा शेड्यूल
क्या है खबर?
ICC ने 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। 2020 में पुरूष और महिला दोनों के टी-20 विश्व कप खेले जाएंगे।
ICC के मुताबिक महिला टी-20 विश्व कप 21 फरवरी, 2020 से शुरू होगा, जो 8 मार्च, 2019 तक चलेगा। वहीं पुरूष टी-20 विश्व कप का आगाज़ 18 अक्टूबर, 2019 से होगा, जो 15 नवंबर, 2019 तक चलेगा।
आपको बता दें कि दोनों ही विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
ICC ने ट्वीट कर दी जानकारी
It's now over to the men's! Here are the groups for the first round and Super 12 of the @ICC Men's #T20WorldCup 2020! pic.twitter.com/JBhCkXkUmx
— ICC T20 World Cup (@T20WorldCup) January 28, 2019
जानकारी
12 टीमें लेंगी पुरूष टी-20 विश्व कप में हिस्सा
पुरूष टी-20 विश्व कप में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। ICC ने विश्व कप में क्वालीफाई करने वाली 8 टीमों के नाम का ऐलान कर दिया है। अन्य चार टीमें क्वालीफायर राउंड जीत कर आएंगी।
18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच 8 टीमें क्वालीफायर राउंड खेलेंगी। उनमें से टॉप 4 को सुपर 12 में जगह मिलेगी।
24 अक्टूबर से सुपर 12 का आगाज़ होगा। जिसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान और दूसरा मैच भारत और अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
टी-20 विश्व कप
दो ग्रुप में बांटा गया है पुरुष टी-20 विश्व कप
ICC 2020 पुरुष टी-20 विश्व कप दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रु ए में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड, क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 हैं।
वहीं ग्रुप बी में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, क्वालीफायर 3 और क्वालीफायर 4 हैं।
2020 टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। जिसका मतलब है कि दोनों देशों के बीच लीग मैचों में भिड़ंत नहीं होगी।
सेमीफाइनल या फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने आ सकती हैं।
टी-20 विश्व कप
ICC टी-20 टीम रैंकिंग की टॉप 8 टीमों ने विश्व कप में किया है सीधा प्रवेश
ICC 2020 पुरुष टी-20 विश्व कप में ICC की टी-20 टीम रैंकिंग की टॉप 8 टीमों ने सीधा प्रवेश किया है।
वहीं अन्य चार टीमें पहले क्वालीफायर राउंड खेलेंगी और उनमें टॉप चार टीमें सुपर 12 में क्वालीफाई करेंगी।
ICC ने अभी क्वालीफायर राउंड की तारीख और क्वालीफायर राउंड खेलने वाली टीमों के नामों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इसमें श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं।
दोनों टीमें ICC की टी-20 टीम रैंकिंग में 9वें और 10वें स्थान पर हैं।
जानकारी
ICC 2020 पुरूष टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच की जानकारी
ICC 2020 पुरूष टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 11 नवंबर, 2020 को सिडनी और दूसरा सेमीफाइनल 12 नवंबर, 2020 को एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं इस महाकुंभ का फाइनल 15 नवंबर, 2020 को मेलबर्न में खेला जाएगा।
जानकारी
10 टीमें महिला टी-20 विश्व कप में लेंगी हिस्सा
ICC 2020 महिला टी-20 विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें 8 टीमों के नामों का ऐलान हो चुका है। सुपर 10 की अन्य 2 टीमें क्वालीफायर राउंड से आएंगी। महिला टी-20 विश्व कप दो ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रु ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका और क्वालीफायर 1, वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर 2 होंगी।
महिला विश्व कप में भी भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है।
जानकारी
ICC 2020 महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच की जानकारी
ICC 2020 महिला टी-20 विश्व कप का पहला और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च, 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं इस महाकुंभ का फाइनल 8 मार्च, 2020 को मेलबर्न में खेला जाएगा।