अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: इब्राहिम जादरान ने खेली वनडे विश्व कप की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 22वें मैच में सोमवार को अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (87) ने कमाल की बल्लेबाजी की। जादरान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का कुशलता से सामना करते हुए तूफानी बल्लेबाजी की। वह केवल 13 रन से विश्व कप में अपना पहला शतक जमाने से चूक गए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां अर्धशतक रहा। आइए जादरान की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही जादरान की पारी और साझेदारी
क्रिकेट के जानकार मान रहे थे कि इस लक्ष्य का हासिल करने में अफगानिस्तान को पसीने छूटेंगे, लेकिन जादरान ने अपनी बल्लेबाजी से टीम की शुरुआत को बेहद आसान बना दिया। उन्होंने पारी में 76.99 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 87 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके भी जमाए। जादरान ने पहले विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज (65) के साथ मिलकर 128 गेंदों में 130 रन जोड़े।
वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के बल्लेबाज की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी
जादरान अफगानिस्तान की ओर से वनडे विश्व कप में दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इकराम अलीखिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अलीखिल ने विश्व कप के 2019 संस्करण में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 86 रन बनाए थे। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व बल्लेबाज समीउल्लाह शिनवारी का कब्जा है। उन्होंने 2015 संस्करण में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 96 रन बनाए थे।
जादरान ने हासिल की खास उपलब्धि
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर जादरान ने इस मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज 1,000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया। पारी का तीसरा रन लेने के साथ वह इस मुकाम तक पहुंच गए। जादरान ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें सिर्फ 24 पारियां खेलीं। इस मामले में उन्होंने गुरबाज (27 पारी) को पीछे छोड़ दिया।
जादरान का वनडे करियर कैसा रहा है?
21 साल के जादरान ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक 24 मैचों में 49.23 की शानदार औसत और 82.73 की स्ट्राइक रेट से 1,083 रन बनाए हैं। जादरान ने वनडे क्रिकेट में 162 के उच्चतम स्कोर के साथ 5 अर्धशतक के अलावा 4 शतक भी जमाए हैं। वनडे विश्व कप में उनका लय में आना टीम के लिए काफी अच्छा संकेत है।