
इयान चैपल की ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह, कहा- भारत से मत खेलना दो डे-नाइट टेस्ट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलने चाहिए।
चैपल का मानना है कि भारत का गेंदबाज़ी आक्रामण ज्यादा बेहतर है, जो पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक साबित हो सकता है।
बता दें कि पहले खबर आई थी कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि 2021 में भारत ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेले।
कॉलम
ऑस्ट्रेलिया को भारत से नहीं खेलने चाहिए दो डे-नाइट टेस्ट- चैपल
इयान चैपल ने ESPNcricinfo में अपने कॉलम में लिखा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2020-21 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेलने का विचार कर रहा है। बोर्ड को लगता है कि इससे ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह कदम उलटा साबित हो सकता है।"
उन्होंने आगे लिखा, "विराट कोहली पहले ही साबित कर चुके हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के उस्ताद हैं और भारत का गेंदबाज़ी आक्रामण भी बेहतर है।"
टेस्ट सीरीज़
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलना चाहता है ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स उस समय बोर्ड के अन्य अधिकारियों के साथ BCCI के सामने चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बजाय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने का प्रस्ताव रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि ICC के FTP के हिसाब से भारत को ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है।
डे-नाइट टेस्ट
दो डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
एडिंग्स ने कहा था, "भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेल लिया है। मुझे लगता है कि वे अब और डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे। हम जनवरी में BCCI से बात करेंगे।"
एडिंग्स ने आगे कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि BCCI आगामी सीरीज़ में एक और टेस्ट जोड़े।
उन्होंने कहा था, "हम भारत के खिलाफ पांच टेस्ट खेलना चाहते हैं। BCCI से मुलाकात में हम टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेलने का प्रस्ताव रखेंगे।"
पिंक बॉल टेस्ट
चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेलना कुछ ज्यादा होगा- गांगुली
इस खबर के सामने आने बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्हें आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में कोई इनपुट नहीं मिला है। उन्होंने कहा था, "मैंने अखबारों में इस बारे में पढ़ा है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है।"
उन्होंने आगे कहा था, "भारत दो डे-नाइट खेलेगा या नहीं, यह अभी निश्चित नहीं है। लेकिन, चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेलना कुछ ज्यादा होगा। हम इसे देखेंगे।"
पुराने मामले
भारत के पिछले दौरे पर भी डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता था ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक डे-नाइट टेस्ट खेलने की पेशकश की थी, लेकिन तब BCCI ने उन्हें मना कर दिया था।
हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि अगर ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट अभ्यास का आयोजन करेगा, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल टेस्ट खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।
वहीं पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारत को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलने की चुनौती दी थी।
जानकारी
जानिए कौन हैं इयान चैपल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल अपने वक्त के दिग्गज बल्लेबाज़ थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 टेस्ट में चैपल ने 42.42 की औसत से 5,345 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। 16 वनडे में चैपल के नाम 673 रन हैं।