इयान चैपल ने ऋषभ पंत को बताया भारत की बेहतर रन रेट का आधार, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अगले महीने से शुरू होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंत की अनुपस्थिति से भारतीय टीम बेहतर रन रेट खो देगी। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।
पंत की अनुपस्थिति से भारत बेहतर रन रेट खो देगा- चैपल
क्रिकइन्फो से बातचीत में चैपल ने कहा कि पंत की अनुपस्थिति से भारत को निश्चित तौर पर काफी नुकसान होगा। उन्होंने कहा, "भारत के पास सीरीज में साबित करने के लिए कुछ बिंदु हैं। उसके लिए कम से कम पंत की जगह खेलने वाले खिलाड़ी का प्रदर्शन पर गौर करना जरूरी होगा। भारत पंत की अनुपलब्धता से एक मुख्य चीज खो देगा और वह है एक बेहतर रन रेट, जो उसकी जुझारू आक्रामकता से टीम में आई है।"
पंत की कला कोई नहीं ले सकता- चैपल
चैपल ने आगे कहा, "टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पंत का अहम योगदान रहा है। गेंदबाजों पर हावी होने की पंत की योग्यता की कला कोई नहीं ले सकता है। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को न केवल बेहतर प्रदर्शन करना है, बल्कि अच्छी रन रेट भी बनाए रखनी है।" चैपल ने कहा, "नाथन लियोन के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास स्पिन विभाग में एक बड़ा हथियार है। टीम की सफलता काफी हद तक उन पर निर्भर करेगी।"
पंत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में आंकड़े
25 साल के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उनकी अनुपस्थिति से टीम को काफी नुकसान होगा। उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ सात मैचों की 12 पारियों में 62.40 की औसत और 72.13 की शानदार स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए हैं। 159* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस टीम के खिलाफ दो बार नाबाद रहते हुए एक शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं।
पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेली है सबसे बड़ी पारी
पंत के टेस्ट करियर की सबसे बड़ी और यादगार पारी कंगारूओं के खिलाफ ही आई है। भारत के 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में उनकी पहली पारी में खेली गई 159* रनों की पारी ने सभी का मन मोह लिया था। उन्होंने 84.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 189 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और एक छक्का जमाया था। भारत सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रहा था।
पंत के टेस्ट क्रिकेट करियर में आंकड़े
पंत ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में गहरी छाप छोड़ी है जिसके चलते वह टीम के अभिन्न अंग बन चुके हैं। उन्होंने 33 मैचों की 56 पारियों में 43.67 की औसत और 73.61 की स्ट्राइक रेट से 2,271 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 55 छक्के भी जमाए हैं। पंत इस फॉर्मेट में भी अपनी आक्रामक शैली से विरोधियों पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं।