अंडर-19 विश्व कप: इयान बिशप और टॉम मूडी ने चुने भविष्य के खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट ने विश्व क्रिकेट को कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं। युवराज सिंह, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा से लेकर केन विलियमसन और बाबर आज़म जैसे खिलाड़ियों ने अंडर-19 विश्व कप की सीढ़ी से इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर तय किया है। इयाव बिशप और टॉम मूडी ने इस अंडर-19 विश्व कप से 3-3 खिलाड़ियों को चुना है जिन्हें वे भविष्य का स्टार मानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस खिलाड़ी को बिशप ने किया पिक
इयान बिशप ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के लिए अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले 17 वर्षीय जेक फ्रेजर-मैगर्क को भविष्य का खिलाड़ी बताया है। जेक ने वेस्टइंडीज अंडर-19 के खिलाफ 97 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी। एक फर्स्ट-क्लास मैच में उन्होंने 70 और दो लिस्ट-ए मैचों में 95 रन बनाए हैं। फर्स्ट-क्लास और लिस्ट ए दोनों मेें वह अर्धशतक लगा चुके हैं। अंडर-19 विश्व कप में उन्होंने चार मैचों में 118 रन बनाए।
बिशप की दूसरी पिक है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्जी ने इयान बिशप को काफी प्रभावित किया है। भले ही इस खिलाड़ी के लिए अंडर-19 विश्व कप काफी खराब रहा, लेकिन बिशप का मानना है कि यदि उन्होंने कोलपैक डील साइन नहीं किया तो वह दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए जरूर खेलेंगे। कोट्जी ने चार फर्स्ट-क्लास मैचों में 17 विकेट लिए हैं। 19 वर्षीय गेंदबाज ने पांच लिस्ट-ए मैचों में 10 और छह टी-20 में सात विकेट लिए हैं।
इस पाकिस्तानी ने दिलाई बिशप को बाबर आज़म की याद
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के हैदर अली के कवर ड्राइव ने इयान बिशप को बाबर आज़म की याद दिला दी। 19 वर्षीय हैदर ने अब तक सात फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं जिसमें 49 की औसत के साथ 645 रन बनाए हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैदर ने पांच लिस्ट-ए मैचों में 218 रन बनाए हैं। अंडर-19 विश्व कप में वह पांच मैचों में 107 रन बना चुके हैं।
मूडी ने पहले नंबर पर किया यशस्वी जायसवाल को पिक
टॉम मूडी ने भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अपनी पहली पसंद बताया है। जायसवाल अंडर-19 विश्व कप के पांच मैच की चार पारियों में अब तक तीन अर्धशतक सहित 207 रन बना चुके हैं। उन्होंने 13 लिस्ट-ए मैचों में 71 की औसत के साथ 779 रन बनाए हैं। वह सबसे कम उम्र में लिस्ट-ए दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। लिस्ट-ए में उनके नाम तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
इस कैरेबियन तेज गेंदबाज ने किया है मूडी को प्रभावित
वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने अपनी गति और लेंथ से मूडी को काफी ज़्यादा प्रभावित किया है। सील्स ने अंडर-19 विश्व कप के पांच मैचों में नौ विकेट लिए। नाइजीरिया अंडर-19 के खिलाफ उन्होंने 19 रन देकर चार विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भी उन्होंने 49 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे। 18 वर्षीय सील्स ने अभी तक कोई लिस्ट-ए या फर्स्ट-क्लास मुकाबला नहीं खेला है।
इंग्लैंड के लिए खेल सकता है यह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज
इंग्लैंड के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज बेन चार्ल्सवर्थ ने अंडर-19 विश्व कप के दो मैचों में 118 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। बेन ने अगस्त 2018 में ही अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। 11 फर्स्ट-क्लास मैचों में वह 339 रन बना चुके हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। जून 2019 में उन्होंने अपना इकलौता लिस्ट-ए मुकाबला खेला था।