इयान बेल को श्रीलंका का बल्लेबाजी कोच बनाया गया, इंग्लैंड दौरे पर निभाएंगे जिम्मेदारी
श्रीलंका क्रिकेट टीम को 21 अगस्त से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। श्रीलंकाई टीम 3 मैचों की इस सीरीज में धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में खेलेगी। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बेल को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। उन्हें आगामी सीरीज के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
SLC ने किया आधिकारिक ऐलान
SLC के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है। उन्होंने इस संदर्भ में कहा, "हम किसी ऐसे व्यक्ति को अपने साथ लाना चाहते थे, जो स्थानीय परिस्थितियों के बारे में हमारे खिलाड़ियों को जानकारी दे सकें। इयान बेल को इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव प्राप्त है और हमें विश्वास है कि उनकी सलाह इस महत्वपूर्ण दौरे में हमारी टीम के लिए मददगार साबित होगी।"
ऐसा रहा है बेल का अंतरराष्ट्रीय करियर
बेल ने अपने टेस्ट करियर में 118 मैच खेले, जिसमें 42.69 की औसत के साथ 7,727 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने 161 वनडे में 37.87 की औसत और 77.16 की स्ट्राइक रेट से 5,416 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी लगाए थे। उन्होंने 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 26.85 की औसत से 188 रन बनाए थे।
बेल का ऐसा रहा है कोचिंग का अनुभव
2020 में संन्यास लेने के बाद से बेल ने कोच के तौर पर पर काम किया है। उन्होंने पहले इंग्लैंड की अंडर-19 और इंग्लैंड लायंस टीमों के बल्लेबाजी कोच, होबार्ट हरिकेंस में सहायक कोच, डर्बीशायर में सलाहकार बल्लेबाजी कोच और 2023 वनडे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड पुरुष टीम के सहायक कोच के रूप में काम किया है। इनके अलावा वह बिग बैश लीग और द हंड्रेड में भी कोचिंग दे चुके हैं।
इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 36 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से 17 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और 8 टेस्ट श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर 3 टेस्ट जीते हैं और 8 टेस्ट में हार झेली है। इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।