LOADING...
विश्व कप के लिए नहीं बदल सकता क्लब के साथ जीते खिताब- लियोनल मेसी

विश्व कप के लिए नहीं बदल सकता क्लब के साथ जीते खिताब- लियोनल मेसी

लेखन Neeraj Pandey
Oct 26, 2019
09:47 pm

क्या है खबर?

बार्सिलोना सुपरस्टार लियोनल मेसी का क्लब करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने अपने क्लब के साथ अब तक 34 खिताब जीते हैं। हालांकि, इंटरनेशनल टीम के साथ मेसी काफी अनलकी रहे हैं क्योंकि लगभग 15 साल के इंटरनेशनल करियर में वह अर्जेंटीना के साथ एक भी खिताब नहीं जीत सके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में मेसी ने कहा है कि वह एक विश्व कप के लिए अपने क्लब खिताबों को बदलना पसंद नहीं करेंगे।

बयान

विश्व कप के लिए नहीं बदल सकता क्लब खिताब- मेसी

मेसी का कहना है कि भले ही वह विश्व चैंपियन बनना पसंद करेंगे, लेकिन इसके लिए वह क्लब के साथ जीते खिताबों को बदलना नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा, "मैं विश्व चैंपियन बनने के लिए अपने करियर में और किसी चीज को बदलने के बारे में नहीं सोच सकता। मुझे यही दिया गया था। भगवान ने मुझे यही दिया है। मैं इससे बेहतर के बारे में सोच भी नहीं सकता।"

फाइनल

मेसी ने गंवाए हैं अर्जेंटीना के साथ चार फाइनल

2005 में अर्जेंटीना के लिए सीनियर टीम डेब्यू करने वाले मेसी ने 2008 कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया। फाइनल में उन्हें ब्राज़ील के खिलाफ 3-0 से हार झेलनी पड़ी। 2014 में एक बार फिर मेेसी के दम पर अर्जेंटीना विश्व कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन जर्मनी के हाथों 1-0 से हार गई। 2015 और 2016 में अर्जेंटीना ने लगातार कोपा अमेरिका का फाइनल चिली के खिलाफ गंवाया।

संन्यास

2016 में मेसी ने ले लिया था संन्यास

2015 कोपा अमेरिका का फाइनल पेनल्टी शूटआउट में गंवाने के बाद 2016 में एक बार फिर अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में चिली के खिलाफ थी। मेसी ने शूटआउट में गोल मिस किया और अर्जेंटीना को लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका का फाइनल गंवाना पड़ा। इस हार से आहत मेसी मैदान में ही रो पड़े और इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लिया था।

वापसी

फैंस और अर्जेंटीना प्रेसीडेंट के आग्रह पर लौटे मेसी ने फिर गंवाया खिताब जीतने का मौका

मेसी के संन्यास लेने के बाद उनके फैंस ने "Don't go, Leo" कैंपेन चला दिया था जिसमें अर्जेंटीना के प्रेसीडेंट भी शामिल हो गए थे। काफी आग्रह के बाद मेसी ने वापसी की और अर्जेंटीना को अपने दम पर फीफा 2018 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराया। विश्व कप 2018 में अर्जेंटीना को क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। कोपा अमेरिका 2019 में भी मेसी की टीम कुछ खास नहीं कर सकी।