Page Loader
इंग्लैंड का कोच बनना चाहते थे दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ, खुद किया खुलासा

इंग्लैंड का कोच बनना चाहते थे दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ, खुद किया खुलासा

Sep 07, 2019
04:07 pm

क्या है खबर?

दुनिया के महान ऑलराउंडर में गिने जाने वाले एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड का कोच बनने की इच्छा ज़ाहिर की है। साथ ही फ्लिंटॉफ ने BBC को बताया कि उन्होंने इससे पहले 2014 में भी अपने देश का कोच बनने के लिए आवेदन किया था, लेकिन बोर्ड की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच ट्रेवर बेलिस इंग्लैंड में खेली जा रही 2019 एशेज सीरीज के बाद अपने पद से हट जाएंगे।

बयान

इंग्लैंड का कोच बनना चाहते हैं एंड्रयू फ्लिंटॉफ

फ्लिंटॉफ ने BBC से कहा, "कोचिंग एक सपना जरूर है। दो या तीन टीमें हैं, जिनका मैं कोच बनना चाहूंगा। इंग्लैंड, लैंकशायर या लैंकशायर अकादमी। वैसे, मैं एक दिन इंग्लैंड का कोच भी बनना चाहूंगा, लेकिन अभी उसका समय नहीं आया है।"

बातचीत

मैंने 2014 में इंग्लैंड का कोच बनने के लिए आवेदन किया था- फ्लिंटॉफ

फ्लिंटॉफ ने आगे बताया कि उन्होंने 2014 में इंग्लैंड का कोच बनने के लिए आवेदन किया था। फ्लिंटॉफ ने कहा, "कुछ साल पहले मैंने इंग्लैंड का कोच बनने के लिए आवेदन किया था। हम हार रहे थे, तो मैंने सोचा कि मैं इसके लिए अपना नाम आगे करूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने इंटरव्यू के लिए एक ई-मेल लिखा, एक महीना बीत गया, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। बाद में मुझे पता चला कि कोई और कोच बन रहा है।"

विचार

शानदार कोच बन सकते हैं एंड्रयू फ्लिंटॉफ

फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट और 14 वनडे में कप्तानी भी की है। भले ही उन्हें कप्तानी में ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन वह युवाओं को हमेशा क्रिकेट की बारीकियां सिखाते आए हैं। इंग्लैंड के लिए 10 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले फ्लिंटॉफ हमेशा जुनूनी क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को अकेले कई मैच भी जिताए हैं। हमारा मानना है कि वह एक अच्छे कोच साबित हो सकते हैं।

करियर

एंड्रयू फ्लिंटॉफ का अंतर्राष्ट्रीय करियर

एशेज के इतिहास में एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के सबसे महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। 2005 एशेज में फ्लिंटॉफ ने अकेले दम पर इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट मैचों में फ्लिंटॉफ ने 3,845 रन और 226 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसमें 5 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 141 वनडे मैचों में फ्लिंटॉफ के नाम 3,394 रन और 169 विकेट हैं। जिसमें तीन शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।