डेरेन सैमी का खुलासा, IPL में उनके खिलाफ की गई थी रंगभेदी टिप्पणी
इस समय पूरे विश्व में रंगभेद का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है और अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने भी अपनी आवाज उठाई है। सैमी का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्हें कालू बुलाया जाता था। पिछले एक हफ्ते से सैमी रंगभेद के मुद्दे पर खुलकर बोल रहे हैं और वह सीधे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से भी सवाल पूछ चुके हैं।
मुझे अब पता चला कालू का मतलब, काफी गुस्सा हूं- सैमी
आमतौर पर शांत और खुशमिजाज स्वभाव के सैमी ने बीते शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, "मुझे अभी पता चला है कि कालू का क्या मतलब होता है। सनराइजर्स के लिए खेलते समय मुझे और परेरा को इसी नाम से बुलाया जाता था। मुझे लगा कि इसका मतलब मजबूत इंसान होता है। मैं इससे बेहद गुस्सा हूं।"
इससे पहले ICC से भी सवाल कर चुके हैं सैमी
सैमी ने ICC तक भी अपनी बात पहुंचाई है और उनसे कहा है कि काउंसिल को अपनी आंख खोलकर रंगभेद के मुद्दे को देखना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, "ICC और अन्य बोर्ड के लोगों को मेरे जैसे लोगों के साथ हो रही चीजें नहीं दिख रही हैं? क्या आप मेरे मामले में हो रहे सामाजित अन्याय के खिलाफ नहीं बोलेंगे। यह केवल अमेरिका के लिए नहीं है। यह हमेशा होता है और अब शांत रहने का समय नहीं है।"
गेल ने भी दिया है सैमी की बातों को समर्थन
46 वर्षीय अफ्रीकन-अमेरिकन जॉर्ज फ्लायड की 25 मई को मौत हो गई थी। डेरेक चाउविन नामक पुलिस ने फ्लायड के गले पर अपना घुटना रखकर उन्हें लगभग नौ मिनट तक दबाए रखा था। फ्लायड की मौत के बाद लगातार प्रोटेस्ट हो रहे हैं और क्रिस गेल ने भी अपना बयान जारी किया है। गेल ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "मैंने विश्व का भ्रमण किया है और काला होने के कारण रंगभेदी टिप्पणियों का सामना किया है।"
दो टी-20 विश्वकप जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं सैमी
ऑलराउंडर सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज दो टी-20 विश्वकप जीतने वाली इकलौती टीम और सैमी ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान हैं। सैमी ने वेस्टइंडीज के लिए 38 टेस्ट, 126 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 1,323 रन और 84 विकेट, वनडे में 1,871 रन और 81 विकेट तथा टी-20 में 587 रन और 44 विकेट लिए हैं।