Page Loader
रविंद्र जडेजा ने की वापसी के लिए कड़ी मेहनत, बोले- 10-12 घंटे रोजाना करता था गेंदबाजी
जडेजा ने की वापसी पर शानदार गेंदबाजी (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

रविंद्र जडेजा ने की वापसी के लिए कड़ी मेहनत, बोले- 10-12 घंटे रोजाना करता था गेंदबाजी

Feb 09, 2023
05:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए। करीब पांच महीने बाद भारत के लिए कोई मैच खेल रहे जडेजा के लिए वापसी आसान नहीं रही। उन्होंने बताया, "पांच महीने के बाद टेस्ट खेलना कठिन है। मुझे इसका अंदाजा था इसीलिए मैं NCA में कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं रोजाना 10-12 घंटे गेंदबाजी कर रहा था जिसने मेरी काफी मदद की है।"

फिटनेस

वापसी से पहले जडेजा ने खेला था रणजी मुकाबला

जडेजा ने NCA में फिट होने के बावजूद अपनी फिटनेस जांचने के लिए रणजी ट्रॉफी का एक मैच खेला था। उस मैच में जडेजा ने लगभग 42 ओवर्स फेंके थे और दूसरी पारी में सात विकेट भी चटकाए थे। ऐसा करके जडेजा ने यह साबित कर लिया था कि वह पांच दिवसीय मैच के लिए तैयार हैं। टेस्ट करियर में जडेजा ने 11वीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।