2019 विश्व कप से रायडू के बाहर होने पर बोले प्रसाद, कहा- मुझे दुख हुआ था
2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव होने के बाद अंबाती रायडू को बाहर किए जाने को लेकर काफी सवाल उठे थे। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रायडू की जगह 3-D विजय शंकर को विश्व कप टीम में शामिल किया था। अपना कार्यकाल पूरा कर चुके प्रसाद ने अब रायडू को बाहर किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उनके बाहर होने से उन्हें भी दुख हुआ था।
रायडू के साथ जो हुआ उससे मैं भी काफी दुखी थी- प्रसाद
पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रायडू को विवादित तरीके से विश्व कप टीम से बाहर किए जाने को लेकर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "हमने एक महीने तक नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनकी फिटनेस को लेकर काम किया और उनकी मदद की। इसके बाद उनके साथ जो हुआ उससे मैं भी काफी दुखी था। उनके साथ खेले होने के नाते मैं उनकी दर्द समझ सकता हूं।"
विश्व कप टीम के चयन को लेकर प्रसाद पर उठे थे काफी सवाल
प्रसाद की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी ने विश्व कप 2019 की टीम में विजय शंकर को नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना था। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने के बाद ओपनर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड भेजा गया। विजय शंकर के चोटिल होने के बाद नंबर-4 बल्लेबाज की जगह ओपनर मयंक अग्रवाल को भेजा गया। दोनों ही मौकों पर रायडू की अनदेखी की गई जिससे प्रसाद एंड कंपनी पर काफी सवाल उठे।
पिछले आठ महीनों में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है रायडू का करियर
विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद रायडू ने निराशा में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। हालांकि, एक महीने के अंदर ही उन्होंने अपने फैसले पर फिर से विचार किया और संन्यास से वापस आए। उन्होंने हैदराबाद के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेली, लेकिन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने खुद को रणजी ट्रॉफी से दूर कर लिया। फिलहाल रायडू चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ IPL 2020 की तैयारी में लगे हैं।
नंबर-4 के लिए रायडू थे पहली पसंद
2019 विश्व कप से ठीक पहले तक रायडू भारतीय टीम में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए पहली पसंद थे। उन्होंने अपने करियर में नंबर-4 पर 24 पारियां खेली हैं जिसमें 42 की औसत से 750 रन बनाए हैं। नंबर-4 पर रायडू ने वनडे में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। रायडू ने भारत के लिए 50 वनडे मैचों में तीन शतक और 10 अर्धशतकों की बदौलत 1,694 रन बनाए हैं।