मोरीनियो चाहते तो मैं यूनाइटेड में ही करियर खत्म करना पसंद करता- रूनी
इंग्लैंड के स्टार फारवर्ड वेन रूनी ने खुलासा किया है, कि वो अपने क्लब फुटबॉल करियर का अंत मैनचेस्टर यूनाइटेड में ही करना चाहते थे। यूनाइटेड के लेजेंड माने जाने वाले रूनी ने अपने करियर का ज्यादातर समय ओल्ड ट्रैफर्ड में ही बिताया है। रूनी ने 2004 में यूनाइटेड के लिए अपना पदार्पण किया था, और फिर 2017 में 13 साल बाद उन्हें क्लब छोड़ना पड़ा। यूनाइटेड के लिए रूनी ने लगभग 400 मैच खेले थे।
एवर्टन से आए थे रूनी
1996 में एवर्टन की यूथ साइड से रूनी ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी। 2002 में एवर्टन ने 17 वर्षीय रूनी को सीनियर टीम में जगह दी, और 2 साल में उन्होंने वहां कुल 67 मैच खेले। 2004 में रूनी को ओल्ड ट्रैफर्ड आने का मौका मिला जब सर अलेक्स फर्ग्युसन ने उन्हें साइन किया। यूनाइटेड आने के बाद रूनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, और लगातार 13 सालों तक उन्होंने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए और तोड़े।
यूनाइटेड में रूनी ने ये खिताब जीते
रूनी ने यूनाइटेड के साथ तमाम खिताब जीते जो निम्नवत हैं। 2006 से लेकर 2009 तक प्रीमियर लीग की हैट्रिक सहित कुल 6 प्रीमियर लीग खिताब। 1 FA कप (2015-16)। 3 फुटबॉल लीग कप (2005-06, 2009-10, 2016-17)। 4 FA कम्युनिटी शील्ड (2007, 2010, 2011, 2017)। 1 UEFA चैंपियन्स लीग (2007-08)। 1 UEFA यूरोपा लीग (2016-17)। 1 फीफा क्लब वर्ल्डकप (2008)। रूनी के नाम यूनाइटेड के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
व्यक्तिगत रिकार्डों से भरा है रूनी का करियर
रूनी ने अपने क्लब करियर में अनेकों अवार्ड जीते हैं तो आइए आपको पढ़ातें हैं रूनी द्वारा जीते गए कुछ बड़े अवार्ड्स। सर मैट बस्बी प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड (2005-06, 2009-10)। ब्रॉवो अवार्ड (2003)। प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीजन (2009-10)। प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द मंथ (फरवरी 2005, दिसंबर 2005, मार्च 2006, अक्टूबर 2007)। इंग्लैंड नेशनल टीम प्लेयर ऑफ द ईयर (2008, 2009, 2014, 2015)। FWA ट्रिब्यूट अवार्ड (2017)। प्रीमियर लीग माइलस्टोन अवार्ड- 200 गोल।
मोरीनियो ने रूनी से क्या कहा था?
पिछले सीजन रूनी ने यूनाइटेड छोड़कर एवर्टन जाने का फैसला किया था, और अब उन्होंने खुलासा किया है कि यूनाइटेड बॉस होजे मोरनियो ने उन्हें क्लब छोड़ने के लिए तैयार किया था। रूनी ने कहा- "यूनाइटेड के लिए खेलना मेरे करियर का हाइलाइट रहा। मैं उन्हें मिस करता हूं। मैं हमेशा खेलना पसंद करता हूं और यूनाइटेड में मुझे मौका नहीं मिल पा रहा था।मैनेजर से बात करने के बाद मुझे समझ आया कि क्लब छोड़कर जाना ही बेहतर होगा"