Page Loader
बाबर आजम के शतक पर रमीज राजा बोले- मैं उनसे शादी करना चाहता हूं; वीडियो वायरल
बाबर आजम से शादी करना चाहते हैं रमीज राजा (तस्वीर: ट्विटर/@babarazam258)

बाबर आजम के शतक पर रमीज राजा बोले- मैं उनसे शादी करना चाहता हूं; वीडियो वायरल

Aug 08, 2023
05:37 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व प्रमुख रमीज राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो लंका प्रीमियर लीग (LPL) में कोलंबो स्ट्राइकर्स और गॉल टाइटंस के मुकाबले के दौरान का है। मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे राजा ने कहा, "सुरक्षा के साथ अर्धशतक, क्लास, क्वालिटी और शांत स्वभाव। ऐसी परिस्थिति में बाबर आजम ही एक व्यक्ति हैं जो बल्लेबाली कर सकते हैं। मैं उनसे बिल्कुल प्यार करता हूं, उनसे शादी करना चाहता हूं।"

प्रदर्शन

मुकाबले में बाबर ने लगाया शतक

मुकाबले में बाबर ने 59 गेंदों पर 104 रन बनाए। इससे पहले तीन पारियों में बाबर ने 7, 59 और 41 रन बनाए थे। वह टी-20 में 10 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। गेल ने क्रिकेट के इस प्रारूप में 22 शतक लगाए हैं। मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज करते हुए गॉल टाइटंस ने 188 रन बनाए, जवाब में कोलंबो स्ट्राइकर्स 1 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो