'गे' होने की खबरों पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने दी सफाई, कही ये बात
सीमित ओवर की क्रिकेट में अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताने वाले हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉकनर रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद चर्चा का विषय बन गए। दरअसल, रविवार को फॉकनर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की और लिखा, 'अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां और 'बॉयफ्रेंड' के साथ हूं।' फोटो में फॉकनर के साथ उनकी मां और एक लड़का दिख रहा था, जिसके बाद लोग फॉकनर को 'गे' समझने लगे।
इस पोस्ट के बाद चर्चा का विषय बने थे जेम्स फॉकनर
29 अप्रैल को होता है जेम्स फॉकनर का जन्मदिन
जेम्स फॉकनर ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ये फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो को पोस्ट करने के साथ ही फॉकनर ने लिखा, "जन्मदिन पर अपने ब्वायफ्रेंड और अपनी मां के साथ डिनर। पांच सालो से एक साथ।" फोटो में मां और एक लड़के को ब्वायफ्रेंड लिखने के कारण लोग फॉकनर को 'गे' (समलैंगिक) समझने लगे। जिसके बाद मामले को बढ़ता देख फॉकनर ने इस पर सफाई दी है।
मैं गे नहीं हूं- जेम्स फॉकनर
जेम्स फॉकनर ने सफाई देते हुए लिखा, "ऐसा लगता है कि बीती रात को मेरे पोस्ट को गलत समझा गया है। मैं गे नहीं हूं।" फॉकनर ने आगे लिखा, "हालांकि, LGBT समुदाय की तरफ से मिले समर्थन को देखकर काफी अच्छा महसूस हुआ। प्यार हमेशा प्यार होता है और वो किसी से भी हो सकता है। फोटो में जो मेरे साथ है, वो मेरा काफी अच्छा दोस्त है। बीती रात, एक घर में रहते हुए हमें पांच साल हुए।"
इस तरह फॉकनर ने दी सफाई
2019 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं जेम्स फॉकनर
ऑस्ट्रेलिया के लिए 69 वनडे और 24 टी-20 मैच खेल चुके जेम्स फॉकनर लंबे समय से टीम में वापसी की कोशिशें कर रहे हैं। फॉकनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2017 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 69 वनडे मैचों में फॉकनर के नाम 1,033 रन और 96 विकेट हैं। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 24 टी-20 मैचों में फॉकनर ने 159 रन और 36 विकेट लिए हैं।