Page Loader
विश्व कप सेमीफाइनल में रन आउट होने पर एमएस धोनी का इमोश्नल बयान, कही ये बात

विश्व कप सेमीफाइनल में रन आउट होने पर एमएस धोनी का इमोश्नल बयान, कही ये बात

Jan 12, 2020
12:44 pm

क्या है खबर?

9 जुलाई, 2019 को विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एमएस धोनी के रन आउट होते ही करोड़ो हिंदुस्तानियों का दिल टूट गया था। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के फैंस की नज़रें धोनी पर ही टिकी थीं, लेकिन मैच के नाज़ुक मोड़ पर दो रन लेने के चक्कर में धोनी रन आउट हो गए। इसके साथ ही भारत का विश्व विजेता बनने का सपना भी टूट गया। अब धोनी ने अपने रन आउट पर इमोश्नल बयान दिया है।

2019 विश्व कप

सेमीफाइनल में रन होने का धोनी ने ज़ाहिर किया दर्द

2019 विश्व कप के इतने वक्त बीतने के बाद भी धोनी को अपने रन आउट होने का दर्द है। इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार के उस रन आउट के बारे में सवाल करने पर धोनी ने अपना दर्द ज़ाहिर किया। धोनी ने कहा, "मैं हमेशा खुद से बोलता हूं कि मैंने उस वक्त डाइव क्यों नहीं लगाई। उस दो इंच को लेकर मैं हमेशा खुद से सवाल करता हूं।" मजूमदार ने कहा था "आपको डाइव लगानी चाहिए थी।"

रन आउट

सेमीफाइनल मुकाबले में नाज़ुक मोड़ पर रन आउट हुए थे धोनी

सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 239 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक वक्त 92 रनों पर अपने छह विकेट गवां दिए थे। इसके बाद धोनी (50) ने रविंद्र जडेजा (77) के साथ सातवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की, लेकिन जब भारत को 10 गेंदो में 25 रनों की ज़रूरत थी तब धोनी दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए।

सेमीफाइनल

18 रनों से भारत को मिली थी हार

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में धोनी ने 72 गेंदो में 50 रनों की पारी खेली थी। धोनी को इस मैच में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या के बाद सात नंबर पर खिलाया गया था। धोनी की पोज़ीशन को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। 2019 विश्व कप के आठ मैचों में धोनी ने 45.50 की औसत से 273 रन बनाए थे।

भारतीय टीम

2019 विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर हैं धोनी

गौरतलब है कि एमएस धोनी 2019 विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, विश्व कप के बाद सेना में समय देने के लिए धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए चयन प्रक्रिया से दूर रखा था। लेकिन, इसके बाद भी वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे हैं। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि धोनी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से भारतीय टीम में वापसी करेंगे, लेकिन इस बार भी ऐसा नहीं हुआ।