सहवाग पर शोएब अख्तर बोले- जितने तुम्हारे सिर पर बाल नहीं, उतना मेरे पास पैसा
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेदंबाज़ शोएब अख्तर ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को अपने अंदाज़ में जवाब दिया है।
अख्तर ने सहवाग को जवाब देते हुए कहा कि जितने तुम्हारे सिर पर बाल नहीं है, उतना मेरे पास माल यानी पैसा है।
इसे सहवाग की उस टिप्पणी का जवाब माना जा रहा है, जिसमें सहवाग ने कहा था कि अख्तर भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ इसलिए करते हैं, क्योंकि वह ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं।
जवाब
इस तरह शोएब अख्तर ने सहवाग को दिया जवाब
क्रिकेट जगत में 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि वीरेंद्र सहवाग हमेशा कैजुअल और नॉन-सीरियस बाते करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मैं सहवाग को यह जवाब दूंगा कि जितने उसके सिर पर बाल नहीं हैं, उतना मेरे पास पैसा (माल) होगा।"
हालांकि, अख्तर ने आगे यह भी कहा, "सहवाग यार मैं इसे मज़ाक में कह रहा हूं, प्लीज़ आप इसे बर्दाश्त करना।"
वीडियो
मैं सिर्फ यूट्यूब के लिए मशहूर नहीं हूं- अख्तर
अख्तर ने कहा, "मैं क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय दे रहा हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोगों को इससे क्या समस्या है। मैंने 15 साल तक पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। मैं सिर्फ यूट्यूब के लिए मशहूर नहीं हूं। मैं दुनिया का सबसे तेज़ गेंदबाज़ था।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे एक पाकिस्तानी यूट्यूबर का नाम बताओ, जो भारत की प्रशंसा नहीं करता है। रमीज़ राजा, शाहिद आफरीदी सभी भारतीय टीम की प्रशंसा करते हैं।"
जंग
अक्सर मैदान पर भी होती थी सहवाग और अख्तर के बीच जंग
शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग के बीच पहले हमें क्रिकेट के मैदान पर गेंद और बल्ले से जंग देखने को मिलती थी। क्रिकेट में इन दोनों की टकरार को लेकर कई किस्से आपको सुनने को मिल जाएंगे।
2003 विश्व कप में सहवाग का अख्तर को 'बाप बाप होता है, बेटा बेटा' कहना काफी फेमस है। इसके अलावा भी क्रिकेट के मैदान पर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कई बार तीखी नोक-झोंक देखने को मिली है।
यूट्यूब चैनल
'Shoaib Akhtar' नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं अख्तर
2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शोएब अख्तर ने बतौर क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में नई पारी की शुरुआत की थी। अख्तर कई बड़े टूर्नामेंट में कमेंटरी कर चुके हैं।
इसके बाद पिछले साल जनवरी से अख्तर 'Shoaib Akhtar' नाम का यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। अपने चैनल पर अख्तर क्रिकेट से जुड़ी बाते करते रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से वह भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय खिलाड़ियों की कुछ ज्यादा ही तारीफ कर रहे हैं।
करियर
शोएब अख्तर का इंटरनेशनल करियर
पाकिस्तान के लिए 1997 में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले शोएब अख्तर के नाम टेस्ट क्रिकेट के 46 मैचों में 178 विकेट हैं। अख्तर ने टेस्ट में 12 बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं।
वनडे क्रिकेट के 163 मैचों में अख्तर ने 247 विकेट लिए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/16 है। टी-20 इंटरनेशनल के 15 मैचों में अख्तर के नाम 19 विकेट हैं।