रविंद्र जडेजा ने बताया कितनी मुश्किल रही वापसी, बोले- 5 महीनों तक सूरज नहीं देखा
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पांच महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की है। रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए एक मैच में आठ विकेट लेकर उन्होंने अपनी फिटनेस भी साबित की। वापसी के संघर्ष पर जडेजा ने कहा, "मैंने पांच महीनों तक सूरज महसूस नहीं किया क्योंकि मैं इंडोर और जिम में ट्रेनिंग कर रहा था। चेन्नई की गर्मी में मेरे लिए रणजी का पहला दिन मुश्किल था।" उन्होंने अगस्त 2022 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।
सर्जरी के बाद का समय रहा सबसे कठिन- जडेजा
जडेजा के मुताबिक, यदि वह घुटने की सर्जरी नहीं भी कराते तो भी उनका टी-20 विश्व कप में खेल पाना संभव नहीं होता। उन्होंने कहा, "सर्जरी के बाद का समय काफी मुश्किल रहा क्योंकि मुझे लंबे रिहैब से गुजरना पड़ा। मैं चल भी नहीं सकता था, लेकिन काफी लोगों ने मेरी मदद की। NCA के ट्रेनर्स ने भी मेरी काफी मदद की और हमेशा मुझे वापसी के लिए प्रेरित किया।" जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे।