इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा- मैंने खत्म किया था गौतम गंभीर का करियर
लगभग तीन साल से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान का कहना है कि उन्होंने भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का करियर खत्म किया था। इरफान का कहना है कि 2012 की द्विपक्षीय सीरीज के दौरान गंभीर उन्हें खेलने में असहज रहे थे और इसी के बाद उनका लिमिटेड ओवर करियर खत्म हो गया। पाकिस्तान के साथ सीरीज के बाद गंभीर ने केवल एक वनडे मैच ही खेला था।
मुझसे आंख नहीं मिला पाते थे गंभीर- इरफान
इरफान का कहना है कि 2012 की उसी सीरीज ने गंभीर का करियर खत्म किया। पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा, "वह मैच में या फिर दोनों टीमों के नेट्स में मेरा सामना करना पसंद नहीं करते थे। मैंने हमेशा महसूस किया कि वह मुझसे नजरे मिलाने से बचते थे। मैंने उन्हें उस सीरीज में चार बार आउट किया था।" गंभीर ने भारत के लिए आखिरी टी-20 पाकिस्तान के खिलाफ उसी सीरीज में अहमदाबाद में खेला था।
लोगों ने मुझे गंभीर का करियर खत्म करने के लिए बधाई दी- इरफान
इरफान ने अपनी बातचीत के दौरान कहा कि वह यह नहीं कहते कि लोग उनसे डरते थे, लेकिन लोगों ने उन्हें गंभीर का करियर खत्म करने के लिए बधाई दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय बल्लेबाज उनकी लंबाई के कारण उनकी गेंदों को सही ढंग से पढ़ नहीं पाते थे। इरफान ने कहा, "2012 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने मुझसे कहा था कि मेरी लंंबाई के कारण वो मेरी गेंदों को पढ़ नहीं पाते थे।"
2012-13 सीरीज में यह रहा था दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
टी-20 सीरीज के दो मैचों में गंभीर ने 64 रन बनाए थे और एक बार रन आउट तथा दूसरी बार उमर गुल का शिकार बने थे। इरफान ने टी-20 सीरीज में 45 रन खर्च करके मात्र एक विकेट हासिल किया था। वनडे सीरीज के तीन मैचों में गंभीर ने 34 रन बनाए थे और दो बार इरफान का शिकार बने थे। इरफान ने वनडे सीरीज में कुल तीन विकेट लिए थे।
खोखले है इरफान के दावे
इरफान ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने गंभीर को चार बार आउट किया, लेकिन वह पूरी तरह झूठ है। पांच मैचों में गंभीर दो ही बार इरफान का शिकार बने थे। पूरे दौरे पर चार विकेट हासिल कर सके इरफान का दावा खोखला है।
लगभग तीन साल से टीम से बाहर हैं इरफान
7 फीट 1 इंच लंबे इरफान लगभग तीन साल से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हैं। 60 वनडे मैचों में 83 विकेट लेने वाले इरफान ने अपना वनडे डेब्यू 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। आपको बता दें कि इरफान ने अपना आखिरी वनडे भी इंग्लैंड के ही खिलाफ सितंबर 2016 में खेला था। 20 टी-20 मैचों में 15 विकेट लेने वाले इरफान ने मार्च 2016 में अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था।
शानदार रहा था गौतम गंभीर का करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने 2004 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और भारत के लिए खेले 58 टेस्ट मैचों में 4,154 रन बनाए थे। टेस्ट में गंभीर ने नौ शतक, एक दोहरा शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। 2003 में वनडे डेब्यू करने वाले गंभीर ने 147 वनडे मैचों में 11 शतक और 34 अर्धशतकों की बदौलत 5,238 रन बनाए हैं। 37 टी-20 मैचों में गंभीर ने सात अर्धशतकों की बदौलत 932 रन बनाए हैं।