क्या हार्दिक पंड्या को रिप्लेस कर सकते हैं शिवम दुबे? जानिए युवा ऑलराउंडर का जवाब
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 केे लिए अपनी तैयारियों में लगी है। चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर बैठे हार्दिक पंड्या की जगह युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने का मौका मिला था। दुबे ने सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, दुबे का मानना है कि वह टीम में हार्दिक पंड्या को रिप्लेस करने की बजाय अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं।
पंड्या को रिप्लेस करने की बजाय देश के लिए खेलने पर ध्यान है- दुबे
पहले टी-20 से पहले पत्रकारों ने दुबे से सवाल किया कि क्या यह उनके लिए पंड्या को रिप्लेस करने का सही मौका है। इस सवाल के जवाब में दुबे ने कहा, "मैं नहीं मानता कि यह पंड्या को रिप्लेस करने का मौका है। मुझे मेरे देश के लिए खेलने का मौका है और मैं अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं।" युवा ऑलराउंडर फिलहाल अपना बेस्ट देने पर ही फोकस कर रहे हैं।
अपनी गेंदबाजी पर मुझे भरोसा है- दुबे
दुबे ने आगे बात करते हुए कहा कि एक ऑलराउंडर होना काफी कठिन चीज है और खिलाड़ी को अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देना होता है। उन्होंने कहा, "फिटनेस सही रखना कठिन चुनौती है, लेकिन मैं ऐसा करने की पूरी कोशिश करूंगा। मुझे अपनी गेंदबाजी पर पूरा भरोसा है। यह एक टी-20 मैच है जो गेंदबाज के लिए अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है। मैंने हर परिस्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार किया है।"
इस तरह रही थी शिवम की डेब्यू सीरीज़
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शिवम ने अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में अपना डेब्यू किया था। पहले मैच में वह चार गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए थे। दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में शिवम ने आठ गेंदों मेें नौ रन बनाने के अलावा 30 रन देकर तीन विकेट झटके थे। लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर उन्होंने मैच पलट दिया था।
चोट से उबर रहे हैं पंड्या
हार्दिक पंड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में हिस्सा लिया था और उसके बाद वह पीठ की चोट से परेशान हुए थे। अपनी पीठ की चोट के इलाज के लिए पंड्या लंदन गए थे और वहां उनकी सर्जरी हुई थी। फिलहाल पंड्या भारत में हैं और वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। 1-2 महीने में उनके मैदान पर वापस आने की संभावना है।