Page Loader
चार दिन के टेस्ट पर विराट कोहली ने दी अपनी राय, कही ये बड़ी बात

चार दिन के टेस्ट पर विराट कोहली ने दी अपनी राय, कही ये बड़ी बात

लेखन Neeraj Pandey
Jan 04, 2020
04:41 pm

क्या है खबर?

EspnCricinfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) 2023-2031 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान टेस्ट क्रिकेट को चार दिन का करने पर विचार कर रही है। बीते कुछ दिनों से चार दिन के टेस्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अब इस मामले पर अपनी राय दी है। आइए जानते हैं कोहली ने क्या कहा।

बयान

मैं चीज का बिल्कुल समर्थन नहीं करता- कोहली

भारतीय कप्तान को लगता है कि टेस्ट क्रिकेट से एक दिन कम करना सही सोच नहीं है क्योंकि फिर लोग तीन दिन के टेस्ट की भी बात करना शुरु कर सकते हैं। कोहली ने कहा, "ऐसा होता रहेगा तो फिर आप कहां जाकर रुकेंगे? इसके बाद आप कहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट गायब हो रहा है। मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट के सबसे शुद्ध फॉर्मेट के साथ ऐसा किया जाना चाहिए। मैं इसका पूरी तरह विरोध करता हूं।"

बदलाव

डे-नाइट टेस्ट तक बदलाव पर्याप्त है- कोहली

भारतीय कप्तान का कहना है कि डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट से टेस्ट का व्यवसायीकरण करने की ओर कदम बढ़ा दिया गया है और इसमें रोमांच लाने की कोशिश की गई है। उन्होंने आगे कहा, "टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की बात करें तो डे-नाइट टेस्ट पर्याप्त बदलाव है और इससे ज़्यादा कुछ नहीं बदला जाना चाहिए।" कोहली के मुताबिक डे-नाइट टेस्ट से आप संख्या और मनोरंजन में वृद्धि हासिल करने की ओर देख रहे हैं।

बयान

100 गेंद के मैच को भी अच्छा नहीं मानता- कोहली

कोहली ने कहा, "फॉर्मेट में बदलाव के नजरिए से टी-20 क्रिकेट एक क्रांति थी। मुझसे ECB द्वारा लाए गए 100 गेंद के फॉर्मेट के बारे में पूछा गया, लेकिन मैं इतनी सारी चीजों के बीच नए फॉर्मेट में खुद को नहीं आजमाना चाहता।"

विरोध

इन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने भी किया था चार दिन के टेस्ट का विरोध

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन ल्यॉन ने कहा था कि वह चार दिन के टेस्ट के खिलाफ हैं क्योंकि इसमें ज़्यादातर मुकाबले ड्रॉ पर ही समाप्त होंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि ICC इस पर विचार भी न करे। महान तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्राथ ने कहा था कि यदि पांच दिन के टेस्ट से एक दिन घटाया जाता है तो उन्हें बुरा लगेगा।

प्रतिक्रिया

ECB कर रहा समर्थन, गांगुली ने नहीं किया कमेंट

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा था कि वे चार दिन के टेस्ट का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि इससे काफी चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा। बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने इस मुद्दे पर कमेंट करने से मना कर दिया। गांगुली ने कहा था, "पहले प्रपोजल आ जाने दीजिए उसके बाद ही इस मुद्दे पर कोई कमेंट किया जा सकेगा।"