मैंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन नहीं किया- मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मिकी आर्थर को मुख्य कोच के पद से हटाने के बाद नए मुख्य कोच के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान के हेड कोच के लिए आवेदन किया है। लेकिन अब मिस्बाह ने खुद इन सभी चर्चाओं का खंडन कर दिया है। मिस्बाह ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य कोच के लिए आवेदन ही नहीं किया है।
'मेरा पूरा ध्यान अभ्यास कैम्प की ओर है'
पाकिस्तानी अखबार 'द नेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन नहीं किया है। मिस्बाह उल हक ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में दूसरे दिन के अभ्यास के बाद बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेरा पूरा ध्यान अभ्यास कैम्प की ओर है। मैं फिलहाल केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दे रहा हूं। मेरा लक्ष्य खिलाड़ियों को बेहतर फिटनेस मुहैया कराना और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनना है।"
कप्तान पर फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करना है- मिस्बाह
पत्रकारों से बातचीत में 45 वर्षीय मिस्बाह ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान के बारे में पूछे जाने पर कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कप्तान के बारे में अंतिम फैसला करना है। मैं अभी अभ्यास कैम्प में खिलाड़ियों को तैयार करने पर ध्यान दे रहा हूं।"
मोहसिन खान ने जताई पाकिस्तान का कोच बनने की इच्छा
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट जगत में देश से ही किसी पूर्व खिलाड़ी को कोच बनाने की मांग उठ रही है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व ओपनर मोहसिन खान ने टीम का कोच बनने की इच्छा जताई है। बता दें कि मोहसिन कुछ समय के लिए पाकिस्तान टीम का कोच पद संभाल चुके हैं। पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस भी पाकिस्तान के कोच पद के लिए दावेदारी में हैं।
15 अगस्त को खत्म हुआ मिकी आर्थर का कार्यकाल
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच मिकी आर्थर, बॉलिंग कोच अजहर महमूद, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के कार्यकाल को न बढ़ाने का फैसला किया। इन सभी का कार्यकाल 15 अगस्त को समाप्त हुआ है।
वर्तमान में कैम्प कमानडेंट की भूमिका अदा कर रहे हैं मिस्बाह
बता दें कि मिस्बाह वर्तमान में पाकिस्तान टीम के अभ्यास शिविर के लिए 'कैम्प कमानडेंट' की भूमिका में हैं। यह शिविर 22 अगस्त से सात सितंबर तक लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में चलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह ने इस ट्रेनिंग कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया है। साथ ही वह खुद उन्हें कोचिंग देंगे। पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने भी पाकिस्तान के मुख्य कोच के लिए आवेदन किया है।