वनडे में भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बन सकता था, लेकिन पर्याप्त मौका नहीं मिला- इरफान पठान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने 19 साल की उम्र में ही भारत के लिए अपना डेब्यू कर लिया था। तेज गेंदबाज के रूप में आने वाले पठान ने अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया और खुद को ऑलराउंडर के रूप में स्थापित करना शुरु किया। हालांकि, पठान के साथ कुछ चीजें सही नहीं हुई और उनका करियर अचानक समाप्त हो गया। अब पठान का कहना है कि उनके पास भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनने की क्षमता थी।
वनडे में हो सकता था भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर- पठान
Rediff.com से बातचीत करते हुए पठान ने कहा कि यदि आप 35 साल की उम्र तक खेलते हैं तो चीजें काफी अच्छी होती हैं। उन्होंने आगे कहा, "मुझे भरोसा है कि वनडे इंटरनेशनल में मैं भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हो सकता था। ऐसा नहीं हो सका क्योंकि मैंने भारत के लिए ज़्यादा मैच नहीं खेला और भारत के लिए मेरा आखिरी मैच 27 साल की उम्र में आया।"
सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय थे पठान
पठान ने 59 मैचों में अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए थे और सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय थे। उनका यह रिकॉर्ड 13 सालों तक रहा और फिर मोहम्मद शमी ने इसे तोड़ा। गेंदबाजी में खुद को साबित कर देने के बाद पठान ने बल्लेबाजी में भी टेस्ट शतक लगाया। हालांकि, इन सबके बावजूद लोगों का कहना था कि बल्लेबाजी के कारण उनकी गेंदबाजी प्रभावित हुई है।
इरफान ने कही थी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बाहर किए जाने की बात
स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान इरफान ने कहा था कि जब उन्हें टीम से बाहर किया गया तो वह अपने आखिरी वनडे और टी-20 मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे। उन्होंनें कहा, "हम न्यूजीलैंड में जाकर पांच वनडे खेले। सीरीज़ जीतने और एक मैच रद्द हो जाने के बावजूद मुझे आखिरी मैच में भी मौका नहीं मिला। मैंने गैरी कर्स्टन से पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ चीजें मेरे हाथ में नहीं हैं।"
ऐसा रहा है इरफान का इंटरनेशनल करियर
अक्टूबर 2012 में भारत के लिए आखिरी बार खेलने वाले इरफान ने इस साल की शुरुआत में ही क्रिकेट को अलविदा कहा है। 29 टेस्ट मैचों में इरफान ने 1,105 रन और 100 विकेट अपने नाम किए हैं। 120 वनडे मैचों में इरफान ने 1,544 रन और 173 विकेट अपने नाम किए हैं। 24 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में इरफान ने 172 रन और 28 विकेट लिए हैं। 103 IPL मैचों में इरफान के नाम 1,544 रन और 80 विकेट हैं।