वेस्टइंडीज को छोड़कर टी-20 लीग खेलने वाले खिलाड़ियों पर भड़के होडकोच- कही ये बड़ी बात
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के क्रिकेटर्स लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहते हैं और इस दौरान अधिकतर खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम को तवज्जो नहीं देते हैं। अब वेस्टइंडीज के हेडकोच फिल सिमंस ने इस बात को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सिमंस का कहना है कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने को लेकर खिलाड़ियों से भीख नहीं मांग पाएंगे। सिमंस का यह भी मानना है कि किसी पर राष्ट्रीय टीम से खेलने का दबाव नहीं बनाया जा सकता है।
इन बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने पर फूटा सिमंस का गुस्सा
आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी लगातार टी-20 लीग्स में खेलने के लिए खुद को राष्ट्रीय टीम के लिए खुद को उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। रसेल ने नवंबर 2021 और नरेन ने अगस्त 2019 के बाद से वेस्टइंडीज के लिए कोई मैच नहीं खेला है। एविन लुईस और ओसेन थॉमस जैसे कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो फिटनेस टेस्ट के लिए ही नहीं आ रहे हैं।
मैं भीख नहीं मांग सकता- सिमंस
हेडकोच सिमंस ने दिग्गज खिलाड़ियों के इस तरह राष्ट्रीय टीम से भागने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, "इसे सही करने का कोई रास्ता नहीं है, लेकिन आप कर भी क्या सकते हैं? मुझे नहीं लगता है कि मुझे उनके सामने देश के लिए खेलने को लेकर भीख मांगने की जरूरत है। मुझे लगता है कि यदि आप वेस्टइंडीज के लिए खेलना चाहते हैं तो आप खुद को उपलब्ध कराएंगे।"
यदि सब खुद को उपलब्ध कराएं तो मुझे खुशी होगी- मुख्य चयनकर्ता
मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेंस ने साफ किया है कि रसेल ने खुद को उपलब्ध नहीं कराया है और इसी कारण वह टीम में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं पसंद करूंगा कि हर कोई वेस्टइंडीज के लिए खेले। मैं यह भी पसंद करूंगा कि हर खिलाड़ी अपनी उपलब्धता को सुनिश्चित करे। हालांकि, आपको पता होना चाहिए कि अब उनके पास विकल्प है और यदि खिलाड़ी फ्रेंचाइजी लीग चुनते हैं तो इसमें हम कुछ नहीं कर पाएंगे।"