Page Loader
शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए टी-20 खेलने की जताई इच्छा, बोले- उम्मीद नहीं है
शोएब मलिक ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,435 रन बनाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए टी-20 खेलने की जताई इच्छा, बोले- उम्मीद नहीं है

Aug 08, 2023
02:52 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखने की इच्छा जताई है। paktv.tv पर उन्होंने कहा, "मैंने टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया है। जब मुझे बाहर किया गया तब मेरे बहुत अच्छे आंकड़े थे। मैं अभी भी पाकिस्तान के लिए टी-20 खेलने के लिए उपलब्ध हूं, लेकिन मुझे कप्तान या चयनकर्ताओं से उम्मीद नहीं है। जीरो उम्मीदें हैं और जब तक मैं खेलूंगा तब तक मैं खेल का आनंद ले रहा हूं।"

संन्यास

2015 में टेस्ट से लिया था संन्यास

नवंबर 2021 से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेलने वाले मलिक ने टी-20 विश्व कप मैच में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। यह किसी पाकिस्तान द्वारा टी-20 में लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। मलिक का क्रिकेट करियर शानदार रहा। वनडे और टी-20 पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने नवंबर 2015 में टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी। इंग्लैंड में आयोजित 2019 विश्व कप के बाद उन्होंने वनडे प्रारूप को अलविदा कहा था।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मलिक का प्रदर्शन

मलिक ने 35 टेस्ट की 60 पारियों में 35.14 की औसत और 45.67 की स्ट्राइक रेट से 1,898 रन बनाए और 32 विकेट भी चटकाए। उन्होंने 287 एकदिवसीय में 34.55 की औसत और 81.90 की स्ट्राइक रेट से 7,534 रन बनाए, साथ ही 158 विकेट भी लिए। इसके अलावा 124 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 111 पारियों में उन्होंने 31.21 की औसत और 125.64 की स्ट्राइक रेट से 2,435 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 28 विकेट भी झटके हैं।