
रिटायर नहीं हुआ बल्कि आर्सनल छोड़कर हताश हूं- वेंगर
क्या है खबर?
पूर्व आर्सनल मैनेजर आर्सेन वेंगर का कहना है कि वे अभी रिटायर नहीं हुए हैं, बल्कि आर्सनल छोड़ने के बाद से वे हताश हैं।
वेंगर वापस किसी टीम को मैनेज करने के लिए काफी उत्सुक हैं।
पिछले दिनों वेंगर का नाम रियल मैड्रिड, बायर्न म्यूनिख, एसी मिलान और फुलहम जैसे क्लबों के साथ जोड़ा गया था।
वेंगर प्रतियोगी मैचों में वापसी करने के लिए काफी बेकरार हैं और उन्हें किसी बढ़िया रोल की तलाश है।
आर्सनल
22 सालों तक आर्सनल कोच थे वेंगर
आर्सेन वेंगर मूल रूप से फ्रांस के निवासी हैं और एक प्लेयर के रूप में उनका करियर बहुत बढ़िया नहीं था।
बता दें वेंगर ने सात सालों तक फ्रेंच क्लब मोनाको को मैनेज किया था।
1996 में वेंगर को आर्सनल मैनेजर बनाया गया और फिर उन्होंने लगातार 22 सालों तक आर्सनल को मैनेज किया।
सर एलेक्स फर्ग्यूसन के बाद वेंगर सबसे लंबे समय तक एक प्रीमियर लीग क्लब को मैनेज करने वाले दूसरे मैनेजर हैं।
प्रीमियर लीग
वेंगर के अंडर आर्सनल द्वारा जीते खिताब
वेंगर के कार्यकाल में आर्सनल ने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि कुछ ऐसे मौके भी आए जब टीम का प्रदर्शन खराब हुआ और वेंगर को निकाले जाने की मांग होने लगी।
अपने लंबे करियर में वेंगर ने आर्सनल को तमाम खिताब जिताए, लेकिन चैंपियन्स लीग या फिर यूरोपा लीग में उन्हें हमेशा निराशा ही मिली।
वेंगर के अंडर आर्सनल द्वारा जीते गए खिताब निम्न हैं।
तीन प्रीमियर लीग।
सात FA कप।
सात FA कम्युनिटी शील्ड।
वेंगर
वापस डगआउट में आना चाहते हैं वेंगर
वेंगर ने कहा, "मैं रिटायर नहीं महसूस कर रहा बल्कि खाली बैठे होने से निराश हूं। मैं एक प्रतियोगी हूं और इसे मिस कर रहा हूं, लेकिन जाहिर तौर पर दिन, मुकाबले, लोगों के साथ रहना, भावुकता बांटना यह सब आप मिस करते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं समाप्त नहीं हुआ हूं। जब आप बूढ़े हो जाते हैं तो लोग आपको खत्म कर देना चाहते हैं। पिछले 35 सालों में मैंने जो जाना है वो दूसरे के साथ बांटा है।"
अवार्ड
अवार्ड लिस्ट बताती है सबसे सफल मैनेजरों में से एक हैं वेंगर
वेंगर शानदार कोच हैं इस बात में कोई शक नहीं है। आज हम आपको वेंगर द्वारा जीते गए कुछ बड़े अवार्ड्स के बारे में बताते हैं।
तीन प्रीमियर लीग मैनेजर ऑफ द सीजन (1997-98, 2001-02, 2003-04)
वर्ल्ड मैनेजर ऑफ द ईयर (1998)
इंग्लिश फुटबॉल हॉल ऑफ फेम (2006)
फ्रांस फुटबॉल मैनेजर ऑफ द ईयर (2008)
IFFHS वर्ल्ड कोच ऑफ द डिकेड (2001-2010)
ओंजे डे ऑर कोच ऑफ द ईयर (2000, 2002, 2003, 2004)
LMA मैनेजर ऑफ द ईयर (2001-02, 2003-04)