भारत बनाम श्रीलंका: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने दिए कई जवाब, बल्लेबाजी पर ये कहा
वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम की नजर श्रीलंका को हराने पर होगी। मुकाबले से पहले बुधवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के बारे में भी बताया।
बल्लेबाजी का आनंद ले रहे रोहित
रोहित ने कहा, "मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं, लेकिन जाहिर तौर पर टीम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए। ऐसा नहीं है कि मैं वहां जाता हूं और हमेशा बल्ला घुमाने की कोशिश करता हूं। मैं अच्छा खेलना चाहता हूं और अपने बल्ले को ठीक से चलाना चाहता हूं। मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। टीम मजबूत स्थिति में है। जब आप ओपनिंग करते हैं तो स्कोरबोर्ड शून्य से शुरू होता है।"
मैं चीजें शुरू कर रहा हूं- रोहित
रोहित ने कहा, "एक बल्लेबाज के रूप में मुझे खेल के लिए टोन सेट करना होता है। मेरे पास एक फायदा है कि मैं चीजों को शुरू कर रहा हूं। जब आप इस तरह से शुरुआत करते हैं, तो आप निडर हो सकते हैं। पिछले गेम में हम पावरप्ले में दबाव में थे क्योंकि हमने 3 विकेट खो दिए थे। इसलिए, मुझे गेम भी बदलना पड़ा। एक बल्लेबाज के रूप में मेरा ध्यान केंद्रित है उस समय क्या आवश्यक है।"
टूर्नामेंट में रोहित का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में रोहित के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैच में 66.33 की औसत और 119.16 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उनका खाता नहीं खुला था। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 131 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन, बांगलादेश के खिलाफ 48 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन और पिछले मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम 87 रन की पारी खेली थी।