IPL खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं, टी-20 विश्व कप के बारे में बाद में सोचूंगा- मलान
विश्व के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज डेविड मलान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए सीजन के लिए अपनी उपलब्धता दर्ज करा दी है। मलान का कहना है कि वह पंजाब किंग्स के लिए खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मलान ने बताया है कि IPL में खेलना एकदम तय है तो वहीं टी-20 विश्व कप और एशेज के बारे में उन्हें पूर्ण जानकारी नहीं है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
फिलहाल IPL के लिए प्रतिबद्ध हूं- मलान
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मलान ने कहा कि वर्तमान समय में IPL ही उनके लिए गारंटी है। उन्होंने आगे कहा, "हमें नहीं पता कि हम टी-20 विश्व कप के लिए जा रहे हैं और हमें यह भी नहीं पता कि हम एशेज के लिए जाएंगे तो यह हमें काफी कठिन परिस्थिति में डाल देती है। मैं हर संभावना के बारे में जानता हूं, लेकिन फिलहाल IPL के लिए प्रतिबद्ध हूं।"
फिलहाल खतरा नहीं लेना चाहते हैं मलान
मलान ने तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है और पहली टेस्ट पारी में ही अर्धशतक लगाया है। उन्होंने बताया, "मान लीजिए आपने IPL छोड़ दिया और आपको इंग्लैंड की किसी टीम में जगह नहीं मिली तो आप IPL से भी जाएंगे। एशेज काफी दूर है और फिलहाल किसी बात की गारंटी नहीं है। वर्तमान टेस्ट सीरीज समाप्त होने में भी अभी पांच पारियां बची हैं।"
टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर मलान ने लगाया शानदार अर्धशतक
तीन साल बाद पहली टेस्ट पारी खेलते हुए मलान ने सकारात्मक बल्लेबाजी की और 70 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 128 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए। मलान ने कप्तान जो रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में इंग्लिश टीम के स्थायी सदस्य मलान ने इस पारी के बाद टेस्ट टीम में भी जगह मजबूत करने का दावा ठोका है।
मलान ने खेला है केवल एक IPL मैच
मलान को IPL 2021 की नीलामी में पंजाब ने 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन अब तक खेले गए सीजन में उन्हें केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। पंजाब के लिए खेले एक मैच में मलान ने 26 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया था। दूसरे चरण में उन्हें अधिक मौके मिलने की उम्मीद है।