मोर्न मोर्कल ने की मोहम्मद शमी की तारीफ, उन्हें बताया भारत का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है। मोर्कल ने शमी को भारत का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बताया।
मनीकंट्रोल के साथ बात करते हुए मोर्कल ने कहा, "मैं हमेशा शमी का फैन रहा हूं। मेरे लिए वह काफी शानदार गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। मैं उन्हें सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मानता हूं।"
प्रदर्शन
लगातार शानदार रहा है शमी का प्रदर्शन
लगभग एक दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे शमी ने लगातार खुद को साबित किया है। वह हाल ही में 400 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बने थे।
61 टेस्ट में 219 विकेट ले चुके शमी ने जनवरी 2019 से लेकर अब तक 22 टेस्ट में 77 विकेट चटकाए हैं।
शमी सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 56 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।