भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंदौर में होने वाले टेस्ट के लिए 100 प्रतिशत फिट हूं- कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने खुद को भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट बताया है। उंगली की चोट पूरी तरह ठीक नहीं होने के कारण ग्रीन नागपुर और दिल्ली टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली टेस्ट खेलने के बेहद करीब था, लेकिन संभवतः एक हफ्ते का अतिरिक्त समय मिलना फायदेमंद है। अगले मैच के लिए मैं 100 प्रतिशत तैयार हूं।"
अकेले ही तैयारी में लगे थे ग्रीन
ग्रीन पूरी लगन के साथ अगले टेस्ट की तैयारी में जुटे हैं। जहां कंगारू खिलाड़ी ब्रेक का फायदा दिल्ली और ताजमहल घूमने के लिए उठा रहे थे तो वहीं ग्रीन अकेले अभ्यास में लगे थे। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने दिल्ली में ट्रेनिंग की और इसमें ग्रीन ने लगभग 1 घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। ग्रीन अब सहजता के साथ गेंदबाजी भी कर पा रहे हैं। बता दें, तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में शुरू होगा।