हैदराबाद टेस्ट: जो रूट ने भारत के खिलाफ झटके 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पार्ट टाइम स्पिनर जो रूट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत हैदराबाद में पहले मुकाबले के तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा और भारतीय टीम के खिलाफ पहला 4 विकेट हॉल रहा। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम पहली पारी में 500 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही रूट की गेंदबाजी?
रूट ने भारत की पहली पारी में 29 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 79 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (80), रविंद्र जडेजा (87), एस भरत (41) और जसप्रीत बुमराह (0) को अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। रूट ने मैच में बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। उनकी बल खाती गेंदों के आगे बल्लेबाज पशोपेश में नजर आए।
भारत के खिलाफ कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन
रूट ने टेस्ट में भारत के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 26 टेस्ट में 62.31 की औसत से 2,555 रन बनाए हैं। इसमें 9 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। इसी तरह भारतीय जमीं पर उन्होंने 49.05 की औसत 981 बना लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 22 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट भी चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/8 विकेट का रहा है और यह उनके करियर का भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
कैसा रहा है रूट का टेस्ट करियर?
रूट का टेस्ट करियर काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक 136 मैच की 148 पारियों में 50.19 की औसत से 11,445 रन बनाए हैं। इसमें 30 शतक के अलावा 60 अर्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 254 रन का रहा है। इसी तरह उन्होंने 137 पारियों में 64 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वह 1 बार 5 और 2 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। वह जरूरत के समय टीम के बहुत काम आते हैं।