ऋषिकेश कानिटकर बने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच, रमेश पवार NCA में निभाएंगे जिम्मेदारी
पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 09 दिसंबर से शुरू होने वाली आगामी सीरीज से उनके कार्यकाल की शुरुआत होगी। वहीं, मुख्य कोच की भूमिका को निभाने वाले रमेश पवार बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में नई जिम्मेदारी में नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है। आइए आगे जानते हैं विस्तृत खबर।
कानिटकर ने नई जिम्मेदारी मिलने पर क्या कहा?
कोच नियुक्त किए जाने पर कानिटकर ने कहा, "सीनियर महिला टीम के नए बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त होना सम्मान की बात है। मुझे इस टीम में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही हैं और हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। मेरा मानना है कि यह टीम आगे की चुनौती के लिए तैयार है। आगे कुछ बड़ी प्रतियोगिताएं आ रही हैं और यह टीम के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में मेरे लिए रोमांचक होने वाला है।"
कैसा रहा है कानिटकर का करियर?
साल 1997 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले कानिटकर ने अपने वनडे करियर में 34 मैचों में 17.84 की औसत से 339 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे कानिटकर ने दो टेस्ट में 18.50 की औसत से 74 रन बनाए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कानिटकर ने 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में राजस्थान ने दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था।
भारत की अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं कानिटकर
कानिटकर घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु और गोवा के साथ कोच के रूप में काम कर चुके हैं। भारत की अंडर-19 टीम ने इस साल की शुरुवात में यश ढुल की कप्तानी में विश्व कप जीता था, उस टीम में कानिटकर मुख्य कोच की भूमिका में थे। हाल ही में भारतीय पुरुष टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था। उस दौरे पर वह टीम के सहायक स्टाफ के रूप में साथ थे।
रमेश पवार का कार्यकाल समाप्त हुआ
भारत की महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में पवार का कार्यकाल समाप्त हो गया है। पूर्व भारतीय स्पिनर ने मई 2021 में महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में डब्ल्यूवी रमन से पदभार संभाला था। उनके कार्यकाल में भारतीय महिला टीम इस साल खेले गए वनडे विश्व कप में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी थी। वह अब NCA में पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में काम करेंगे।
पवार के कार्यकाल में भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में जीता था रजत पदक
भारतीय महिला टीम ने पवार के कार्यकाल के दौरान ही राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हासिल किया था। इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड में 3-0 से वनडे सीरीज जीती थी। वहीं, अक्टूबर में अपना सातवां एशिया कप खिताब जीता था।