2016 टी-20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में ऐसा रहा है वेस्टइंडीज का प्रदर्शन
क्या है खबर?
भारत में हुए 2016 टी-20 विश्व कप की विजेता रहने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप के बाद से निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टी-20 स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले वेस्टइंडीज ने लगातार खिलाड़ियों की उपलब्धता की मार झेली है।
इस साल भी भारत में टी-20 विश्व कप होना है और कैरेबियन टीम अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।
उससे पहले एक नजर 2016 टी-20 विश्व कप के बाद टीम के प्रदर्शन पर।
जानकारी
2016 टी-20 विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज ने खेले हैं 53 मुकाबले
2016 टी-20 विश्व कप के बाद से वेस्टइंडीज ने अब तक 53 मुकाबले खेले हैं और उन्हें केवल 18 में जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने 31 मैचों में हार झेली है और चार का परिणाम नहीं निकल सका है।
टीमों के खिलाफ प्रदर्शन
2016 टी-20 विश्व कप के बाद टीमों के खिलाफ ऐसा रहा वेस्टइंडीज का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक 12 मैच खेले हैं और उन्हीं के खिलाफ सबसे अधिक आठ हार भी झेली है। पाकिस्तान के खिलाफ खिलाफ खेले 10 में से नौ मुकाबलों में उन्हें हार मिली है।
अफगानिस्तान के खिलाफ छह में से चार, श्रीलंका के खिलाफ पांच में से चार, बांग्लादेश के खिलाफ छह में से तीन, इंग्लैंड के खिलाफ चार में से एक, आयरलैंड के खिलाफ तीन में से एक मैचों में उन्हें जीत मिली है।
होम और अवे मैच
होम और अवे मैचों में ऐसा रहा वेस्टइंडीज का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज ने 53 में से 19 मैच अपने घर में खेले हैं। घर में खेले मैचों में उन्हें नौ जीत और नौ हार मिली है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
विदेश में खेले 34 में सबसे अधिक नौ मैच उन्होंने भारत में खेले हैं। विदेश में कैरेबियन टीम को केवल नौ जीत नसीब हुई है। उन्हें भारत में सबसे अधिक सात हार का सामना करना पड़ा है।
सबसे अधिक रन
एविन लेविस ने बनाए हैं सबसे अधिक रन
बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज एविन लेविस ने 34 मैचों में सबसे अधिक 989 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपने दोनों शतक भारत के खिलाफ लगाए हैं। एक बार वह 91 और एक बार 89 के स्कोर पर भी आउट हुए हैं।
वर्तमान कप्तान किरोन पोलार्ड ने भी 34 मुकाबले खेले हैं और 613 रन बनाए हैं। पोलार्ड ने इस दौरान तीन अर्धशतक लगाए हैं।
सबसे अधिक विकेट
विलियम्स ने लिए हैं सबसे अधिक विकेट
2016 टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले केसरिक विलियम्स ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं। विलियम्स ने 26 मैचों में 41 विकेट हासिल किए हैं।
28 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। विलियम्स की इकॉनमी 8.76 की और स्ट्राइक-रेट 13.4 की रही है। उनके अलावा शेल्डन कोट्रेल ने भी 24 मैचों में 29 विकेट लिए हैं।
द्विपक्षीय सीरीज
पोलार्ड की टीम ने जीती हैं 19 में से आठ द्विपक्षीय सीरीज
2016 टी-20 विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज ने 19 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली हैं और आठ में उन्होंने जीत हासिल की है। पोलार्ड की टीम को 11 सीरीज गंवानी पड़ी है और एक सीरीज ड्रॉ रही है। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सबसे अधिक तीन-तीन सीरीज गंवाई है।
बांग्लादेश, अफगानिस्तान और इंग्लैंड ने एक-एक तो वहीं न्यूजीलैंड ने उन्हें दो सीरीज में हराया है। आयरलैंड के खिलाफ उनकी सीरीज ड्रॉ रही थी।