अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली साथ खेले, तब किसने बनाए ज्यादा रन?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। पूर्व महान बल्लेबाज ने 2013 में 34,357 रनों के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर पूर्ण विराम लगाया था। इस समय विराट कोहली ऐसे दिग्गज बल्लेबाज हैं, जो निरंतर रन बनांते हुए तेंदुलकर के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। ये दोनों भारतीय दिग्गज 2009-2013 के बीच साथ में खेले थे। आइए साथ में खेले मैचों में दोनों के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
48 अंतरराष्ट्रीय मैचों में साथ खेले कोहली और तेंदुलकर
कोहली ने 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की, लेकिन वह 2009 में पहली बार तेंदुलकर के साथ खेले थे। ऐसे में ये दोनों बल्लेबाज 2009-2013 के बीच कुल 48 अंतरराष्ट्रीय मैचों (सभी प्रारूप को मिलाकर) में साथ खेले थे। यह दौर एक तरफ कोहली के करियर के शुरुआत का था तो दूसरी तरफ तेंदुलकर अपने करियर की ढलान पर थे। बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले तेंदुलकर ने 2013 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
साथ खेलते हुए किस बल्लेबाज ने बनाए थे ज्यादा रन?
तेंदुलकर के साथ खेलते हुए कोहली ने 57 पारियों में 49.13 की उम्दा औसत के साथ 2,506 रन बनाए थे। इस बीच 183 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले में बनाया था। कोहली के साथ खेलते हुए तेंदुलकर ने 58 पारियों में 39.05 की औसत के साथ 2,187 रन बनाए थे। इस दौरान नाबाद 200 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
कोहली ने 9 और तेंदुलकर ने 5 शतक लगाए थे
तेंदुलकर के साथ खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैचों में कोहली ने 9 शतक और 13 अर्धशतक लगाए थे। दूसरी तरफ कोहली के साथ खेलते हुए तेंदुलकर ने 5 शतक और 10 अर्धशतक अपने नाम किए थे।
वनडे विश्व कप 2011 में साथ खेले थे तेंदुलकर-कोहली
साल 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। उस संस्करण में तेंदुलकर और कोहली दोनों ने सभी 9 मैचों में हिस्सा लिया था। तेंदुलकर ने 9 पारियों में 53.55 की औसत और 91.98 की स्ट्राइक रेट के साथ 482 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक शामिल थे। कोहली ने 9 ही पारियों में 35.25 की औसत और 82.21 की स्ट्राइक रेट से 282 रन (शतक-1) बनाए थे।
बेमिसाल रहा था सचिन तेंदुलकर का अंतरराष्ट्रीय करियर
टेस्ट क्रिकेट में तेंदुलकर ने 200 मैच खेले, जिसमें 53.78 की औसत के साथ 15,921 रन बनाए थे। उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने 463 वनडे मैचों में 44.83 की औसत के साथ 18,426 रन अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने अपने इकलौते टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10 रन बनाए थे। तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।
शानदार चल रहा है कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 113 टेस्ट में 49.15 की औसत के साथ 8,848 रन बनाए हैं। इस बीच वह 29 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 295 वनडे मैचों में 58.18 की औसत से 13,906 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का अंत 125 मैचों में 4,188 रन के साथ किया। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था।