जसप्रीत बुमराह का 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2024 उतार-चढ़ाव भरा साल रहा।
बीते साल भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता तो दूसरी तरफ टेस्ट प्रारूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त झेली।
इन सबके बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया। दिलचस्प रूप से उन्होंने पिछले साल कोई वनडे नहीं खेला।
आइए 2024 में बुमराह के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
2024 में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले गेंदबाज रहे बुमराह
बुमराह ने 2024 में सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 21 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 13.76 की औसत के साथ 86 विकेट लिए।इस बीच उन्होंने 5 बार विकेट हॉल लिए।
भारतीय गेंदबाजों में उनके अलावा कोई अन्य गेंदबाज 50 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने में भी नाकाम रहे।
भारतीय गेंदबाजों में बुमराह के बाद रविंद्र जडेजा ने 2024 में 49 विकेट लिए थे।
विश्व के गेंदबाजों की बात करें तो दूसरे सर्वाधिक विकेट श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा (64) ने चटकाए थे।
जानकारी
एक कैलेंडर वर्ष में तीसरे सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले भारतीय तेज गेंदबाज
बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में तीसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। भारतीय तेज गेंदबाजों में कपिल देव (100 विकेट, 1983) और जहीर खान (89 विकेट, 2002) ही उनसे ज्यादा विकेट (एक कैलेंडर वर्ष में) ले चुके थे।
टेस्ट
टेस्ट में चटकाए 71 विकेट
बुमराह ने 2024 में कुल 13 टेस्ट खेले, जिसमें 14.92 की औसत के साथ सर्वाधिक 71 विकेट हासिल किए। इस बीच उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
उनके बाद इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने 52 टेस्ट विकेट लिए।
बुमराह इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट में उन्होंने 12.83 की औसत के साथ 30 विकेट चटकाए हैं।
टी-20
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस साल बुमराह ने लिए 15 विकेट
बुमराह ने इस साल टी-20 विश्व कप 2024 के अलावा कोई अन्य टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला।
उन्होंने विश्व कप के 8 मैचों में 8.26 की उम्दा औसत और 4.17 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए थे।
उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका टीम के एनरिक नोर्खिया ने भी इस टूर्नामेंट में 9 मैच में 15 विकेट झटके थे।
सबसे ज्यादा विकेट संयुक्त रूप से फजलहक फारूकी (17) और अर्शदीप सिंह (17) ने अपने नाम किए थे।
रिकॉर्ड
इन गेंदबाजों की सूची में शामिल हुए थे बुमराह
बुमराह एक विश्व कप के संस्करण में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। उन्होंने वनिंदु हसरंगा (2022) और अजंता मेंडिस (2012) की बराबरी की थी। इन दोनों श्रीलंकाई ने भी 15-15 विकेट झटके थे।
अब बुमराह से आगे सिर्फ हसरंगा (16 विकेट, साल 2021), अर्शदीप (17 विकेट, साल 2024) और फारूकी (17 विकेट, साल 2024) हैं।
बुमराह विश्व कप में लगातार 2 मुकाबलों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी बने थे।