Page Loader
IPL: संदीप शर्मा के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?

IPL: संदीप शर्मा के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Oct 31, 2020
03:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन के पहले हाफ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली लगातार फेल हो रहे थे। हालांकि, दूसरे हाफ में उन्होंने बेहतरीन वापसी की है और अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 424 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में संदीप शर्मा के खिलाफ कोहली की परीक्षा जरूर होगी। जानिए संदीप के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन।

प्रदर्शन

संदीप के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

189 मैचों में 38.64 की औसत के साथ 5,836 रन बना चुके विराट कोहली IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर संदीप ने 88 मैचों में 103 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 20 रन देकर चार विकेट लेने वाले उनका बेस्ट रहा है। संदीप के खिलाफ अब तक कोहली 46 गेंदों में 66 रन बनाए हैं और पांच बार उनका शिकार बने हैं। SRH के इस गेंदबाज के पास कोहली को छकाने की कला है।

जानकारी

एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ कैसा रहा है संदीप-कोहली का प्रदर्शन

कोहली SRH के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक उन्होंने 141.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 14 मैचों में 518 रन बनाए हैं। संदीप ने RCB के खिलाफ 13 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं।

पावरप्ले

पावरप्ले में ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक कोहली को भी अपने गियर बदलने के लिए कुछ गेंदें खेलने की जरूरत होती है। 188 मैचों में उन्होंने पावरप्ले में 114.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,705 रन बनाए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए कोहली को रोकने के लिए संदीप SRH के बेस्ट विकल्प हो सकते हैं। संदीप ने पावरप्ले में 27.41 की औसत के साथ 49 विकेट चटकाए हैं।

उम्मीद

क्या की जा सकती है उम्मीद?

RCB प्ले-ऑफ में जाने के एकदम करीब है तो वहीं SRH को रेस में बने रहने के लिए जीत की सख्त जरूरत है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में RCB ने SRH को 10 रन से हराया था। पिछले कुछ मैचों में कोहली ने लगातार रन बनाए हैं तो वहीं संदीप ने भी अच्छी गेंदबाजी की है। दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।