IPL 2022: इस सीजन अब तक SRH के लिए कैसा रहा है उमरान मलिक का प्रदर्शन?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपनी गति से सबको प्रभावित किया है। लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे मलिक ने अब तक कई दिग्गजों को परेशान किया है। गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ होने वाले SRH के मुकाबले में भी मलिक पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। आइए जानते हैं इस सीजन में अब तक कैसे रहे हैं मलिक के आंकड़े।
इस सीजन कैसा रहा है मलिक का प्रदर्शन?
मलिक ने इस सीजन सात मैचों में 10 विकेट लिए हैं। मलिक ने 8.23 की इकॉनमी से रन दिए हैं और उनका औसत 21.40 का रहा है। इस सीजन वह एक बार मैच में चार विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं। ESPNcricinfo के मुताबिक मलिक ने इस सीजन अपने 91 प्रतिशत गेंदें 140 से अधिक की रफ्तार से फेंके हैं। पूरे IPL करियर में उन्होंने केवल 2.8 प्रतिशत गेंदे 130 से कम की रफ्तार से डाली हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मलिक ने जिताया था हैदराबाद को मैच
हाल ही में मलिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैन ऑफ द मैच हासिल किया था। उन्होंने इस मैच के आखिरी ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट हासिल किए थे। वह इरफान पठान, लसिथ मलिंगा और जयदेव उनादकट के बाद IPL के आखिरी ओवर को मेडन फेंकने वाले केवल चौथे गेंदबाज बने हैं। मलिक ने मैच में 28 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मलिक लगातार सात मैचों में 'फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द मैच' का अवार्ड जीत चुके हैं। यह अवार्ड मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज को दिया जाता है। उन्होंने RCB के खिलाफ सबसे तेज 151.1 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी।
क्या भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं मलिक?
IPL 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया था। उन्हें UAE में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिला था। तमाम दिग्गज लगातार मलिक की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप को खेलने का प्रबल दावेदार बता रहे हैं।