टॉस जीतने में कितने भाग्यशाली रहे हैं पिछले तीन भारतीय क्रिकेट कप्तान?
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में चौथा टेस्ट शुरु होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज में तीसरी बार टॉस गंवाया। कई बार परिस्थितियों और पिच की कंडीशन को देखते हुए टेस्ट में टॉस का महत्व काफी ज्यादा बढ़ जाता है। हालांकि, कोहली के लिए टॉस हारना ज्यादा नुकसानदायक नहीं रहा है। आइए एक नजर डालते हैं पिछले तीन भारतीय कप्तानों पर और जानते हैं किसकी कैसी किस्मत रही।
तीनों फॉर्मेट में ऐसा रहा है कोहली का लक
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट को छोड़कर भारत की 59 टेस्ट में अगुवाई की है। उन्होंने 27 मैचों में टॉस जीता है, लेकिन भारत ने उनकी अगुवाई में 35 टेस्ट जीते हैं। 92 वनडे में कप्तानी कर चुके कोहली ने 40 मैचों में टॉस जीता है और भारत को 63 मैचों में जीत मिली है। कोहली ने 40 में से केवल 17 टी-20 मैचों में टॉस जीता है, लेकिन भारत को 24 मैचों में जीत मिली है।
टॉस हारने के बावजूद अधिक रहा है कोहली का जीत प्रतिशत
कोहली ने अब तक खेले 60 में से 33 टेस्ट में टॉस गंवाया है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट को छोड़ दें तो कोहली की टीम ने 33 बार टॉस गंवाने के बावजूद केवल 14 ही टेस्ट हारे हैं। इसी प्रकार वनडे में 52 मैचों में टॉस गंवाने के बावजूद कोहली की टीम ने केवल 26 मैच ही गंवाए हैं। टी-20 में कोहली ने 23 बार टॉस गंवाया है, लेकिन टीम को केवल 16 मैचों में हार मिली है।
टॉस में ऐसा रहा धोनी का लक
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट में से केवल 26 में टॉस जीता है और भारत ने उनके अंडर 27 टेस्ट जीते हैं। 200 वनडे में से 110 में भारत को जीत दिलाने वाले धोनी ने केवल 97 बार टॉस जीता है। धोनी ने 72 टी-20 मैचों में भारत को लीड किया है जिसमें से भारत ने 41 में जीत हासिल की है। टी-20 में वह 35 बार टॉस जीत सके हैं।
टॉस अधिक हारे, लेकिन मैच हारने की संख्या कम
धोनी ने 34 टेस्ट में टॉस गंवाया है, लेकिन उनकी कप्तानी में भारत को केवल 18 टेस्ट में हार मिली है। वनडे क्रिकेट में 103 बार टॉस गंवाने वाले धोनी की अगुवाई में भारत ने केवल 74 मैच ही हारे हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में धोनी ने 37 मैचों में टॉस गंवाए, लेकिन भारत को केवल 28 मैचों में ही हार मिली। धोनी के लिए टॉस जीतना और मैच जीतना दोनों काफी अलग चीज रहे हैं।
195 मैचों में 95 बार दादा ने जीता है टॉस
सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने 49 में से 21 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। टेस्ट में गांगुली का जीत प्रतिशत 42.85 का रहा है। दादा ने टेस्ट में 21 बार टॉस जीता है। 146 वनडे में दादा ने भारत को लीड किया है जिसमें से 76 में भारत को जीत मिली है। वनडे में 52 से अधिक का जीत प्रतिशत रखने वाले गांगुली ने 74 बार टॉस जीता है।
गांगुली का भी अच्छा रहा है प्रदर्शन
सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में 28 बार टॉस गंवाया है, लेकिन भारत ने उनकी कप्तानी में केवल 13 ही टेस्ट हारे हैं। वनडे में गांगुली ने 72 बार टॉस गंवाया है, लेकिन भारत को 65 मैचों में ही हार मिली है।