IPL 2020 में सुरेश रैना के नहीं होने का चेन्नई सुपरकिंग्स पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
सुरेश रैना का खुद को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटा लेना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए बड़े झटके के रूप में आया है। टीम के उप-कप्तान और काफी ज्यादा अनुभव रखने वाले रैना के हटने का सीधा प्रभाव तीन बार की चैंपियन CSK पर पड़ने वाला है। रैना के जाने से टीम की बल्लेबाजी समेत कई चीजों पर असर पड़ने वाला है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि रैना के नहीं होने का CSK पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रैना
रैना IPL में 5,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज हैं और वह लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह 164 मैचों में CSK के लिए सबसे ज्यादा 4,527 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रैना इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने हर सीजन कम से कम 300-400 रन बनाए हैं। बल्लेबाज के तौर पर वह पारी को तेजी के साथ आगे बढ़ाते थे और विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करते थे।
रैना के नहीं होने पर बल्लेबाजी क्रम में करना पड़ेगा काफी बदलाव
रैना के रहने पर टीम की ओपनिंग से लेकर छह नंबर तक की बल्लेबाजी एकदम सेट लग रही थी, लेकिन अब इसमें काफी बदलाव होने की उम्मीद है। तीन नंबर के लिए CSK को एक ऐसा बल्लेबाज खोजना होगा जो जल्दी विकेट गिरने पर पारी को संभाल भी सके और तेजी के साथ रन भी बना सके। अगर कप्तान धोनी खुद को प्रमोट करते हैं तो फिर उन्हें एक अच्छे फिनिशर की जरूरत होगी।
गेंदबाजी और फील्डिंग से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं रैना
193 मैच खेल चुके रैना ने भले ही 25 विकेट लिए हैं, लेकिन वह गेंदबाज के तौर पर काफी अहम हो सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि रैना अहम साझेदारियां तोड़ने में सफल रहते हैं और वह अपने ओवर्स काफी तेजी के साथ निकालते हैं। वहीं IPL में रैना (102) अकेले ऐसे फील्डर हैं जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा कैच लिए हैं। वह गेंदबाजी और फील्डिंग में भी CSK के लिए महत्वपूर्ण हैं।
अनुभव का नहीं होता कोई विकल्प
रैना ने IPL इतिहास में सबसे अधिक 193 मैच खेले हैं और वह दो सीजन तक गुजरात लॉयंस के कप्तान भी रहे हैं। धोनी की गैरमौजूदगी में रैना ने CSK की भी कप्तानी की है। उनके पास खिलाड़ी और कप्तान दोनो के रूप में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है। रैना के रहने से धोनी को अच्छा असिस्टेंट मिलता है जो अहम मौकों पर अपने अनुभव के इस्तेमाल से उन्हें अच्छी सलाह देता है।