
IPL: कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है सुरेश रैना का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे चरण के दूसरे डबल हेडर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मुकाबले से होगी। इस मुकाबले में CSK को सुरेश रैना से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं।
रैना के लिए यह सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है और वह KKR के खिलाफ अच्छी पारी खेलकर फॉर्म में वापस आना चाहेंगे।
आइए जानते हैं कैसा रहा है KKR के खिलाफ रैना का प्रदर्शन।
सुरेश रैना
KKR के खिलाफ तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रैना
रैना KKR के खिलाफ तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अब तक इस टीम के खिलाफ 25 मैचों में 45.44 की औसत के साथ 818 रन बना चुके हैं। KKR के खिलाफ रैना की स्ट्राइक-रेट 136.33 की रही है।
KKR के खिलाफ रैना ने अब तक आठ अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 84 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वह अब तक KKR के खिलाफ 80 चौके और 28 छक्के लगा चुके हैं।
नरेन और रसेल
नरेन और रसेल के खिलाफ ऐसा रहा है रैना का प्रदर्शन
KKR के सबसे अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन के खिलाफ रैना ने अच्छा प्रदर्शन किया है। नरेन के खिलाफ रैना ने 84 गेंदों में 111 रन बनाए हैं और केवल दो बार उनका शिकार बने हैं।
आंद्रे रसेल ने अब तक रैना को खूब परेशान किया है। पांच पारियों में रसेल के खिलाफ रैना 17 गेंदों में 22 रन ही बना सके हैं और दो बार रसेल ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
स्पिन और तेज गेंदबाज
स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ रैना का प्रदर्शन
रैना ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 130.24 की स्ट्राइक-रेट के साथ 2,110 रन बनाए हैं। स्पिनर्स के खिलाफ 82 छक्के और 152 चौके लगाने वाले रैना 64 बार अपना विकेट भी गंवा चुके हैं।
तेज गेंदबाजों के खिलाफ रैना 141.42 की स्ट्राइक-रेट के साथ 3,383 रन बना चुके हैं जिसमें 352 चौके और 120 छक्के शामिल हैं। तेज गेंदबाजों ने 94 बार रैना का विकेट भी हासिल किया है।
जानकारी
इस सीजन ऐसा रहा है रैना का प्रदर्शन
रैना ने इस सीजन नौ मैचों की आठ पारियों में 24 की औसत से केवल 144 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। CSK के लिए उनसे अधिक रन रविंद्र जडेजा (157) ने बनाए हैं।