Page Loader
वनडे में एक साथ खेलते हुए कितने सफल रहे हैं कुलदीप और चहल?
कुलदीप और चहल

वनडे में एक साथ खेलते हुए कितने सफल रहे हैं कुलदीप और चहल?

Jan 28, 2022
10:00 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी चुना गया है। उनके अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी टीम में शामिल किए गए हैं। ऐसे में कुलदीप और चहल की जोड़ी एक बार फिर एक साथ नजर आ सकती है। इस जोड़ी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

कुलदीप

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर हैं कुलदीप

कुलदीप ने अब तक 65 वनडे मैचों में 28.34 की औसत और 5.22 की इकॉनमी रेट से 107 विकेट लिए हैं। साल 2020 में कुलदीप वनडे मैचों में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय स्पिनर बन गए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 58वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनसे पहले सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह थे, जिन्होंने 76 मैचों में यह आंकड़ा छूआ था।

चहल

शानदार रहा है चहल का वनडे करियर

चहल ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू मैच में 2.70 की इकॉनमी से 27 रन देकर एक विकेट लिया था। लेग स्पिनर चहल ने अब तक खेले 59 वनडे मैचों में 27.87 की अच्छी औसत के साथ 99 विकेट लिए हैं। इस बीच वह दो फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं। हाल ही में चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खेलते हुए नजर आए थे।

आंकड़े

एक साथ खेलकर घातक रहे हैं दोनों गेंदबाज

कुलदीप और चहल की जोड़ी ने एक साथ भारत की ओर से 36 वनडे मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में कुलदीप ने 23.59 की औसत और 4.97 के इकॉनमी रेट से 67 विकेट लिए हैं। वहीं कुलदीप के साथ खेलते हुए चहल ने 28.50 की औसत और 5.22 के इकॉनमी रेट से 58 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर पांच विकेट लेना रहा है।

जानकारी

कुलदीप-चहल के साथ भारत ने जीते हैं 26 वनडे मैच

सितंबर 2021 से जनवरी 2022 तक (अब तक) भारतीय टीम ने कुल 77 मैच खेले हैं, जिसमें से 36 में कुलदीप और चहल की जोड़ी साथ खेली है। इन मैचों में से 26 में भारतीय टीम को जीत मिली है।

श्रीलंका बनाम भारत

आखिरी बार जुलाई 2021 में एक साथ खेली थी यह जोड़ी

कुलदीप और चहल की जोड़ी एक साथ काफी कारगर रही है और कई मौकों पर उन्होंने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर दोनों खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आए थे। उस मुकाबले में कुलदीप ने बिना विकेट लिए 55 रन दिए थे। दूसरी तरफ चहल ने 50 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। भारत ने उस मैच को तीन विकेट से जीता था।