बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ कैसा रहा है स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को यदि 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना है तो स्टीव स्मिथ का चलना उनके लिए काफी अहम रहेगा। स्मिथ ने लगातार खुद को भारत के खिलाफ साबित किया है, लेकिन रविचंद्रन अश्विन उनकी कड़ी परीक्षा लेंगे। अश्विन ने 12 मैचों में छह बार स्मिथ को आउट किया है और सर्वाधिक बार उन्हें आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
ऐसे रहे हैं दोनों के आमने-सामने आंकड़े
स्मिथ ने भी अश्विन का अच्छे से सामना किया है और उनके खिलाफ 694 गेंदों में 412 रन बना चुके हैं। छह सीरीज में से दो में स्मिथ का अश्विन के खिलाफ औसत 60 या उससे अधिक रहा है। 2014 में 186 और 2015 में 76 गेंदों का सामना करने के बाद स्मिथ एक भी बार अश्विन का शिकार नहीं बने थे। 2020 में अश्विन ने केवल 23 गेंदों में दो बार स्मिथ को चलता किया था।