Page Loader
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन?
शुभमन गिल

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 11, 2022
10:29 am

क्या है खबर?

गुजरात टाइटंस (GT) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 शानदार जा रहा है। पिछले दो मैचों में वह लगातार 80 से अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। आज शाम को GT का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा और उनकी टीम चाहेगी कि गिल एक और शानदार पारी खेलें। आइए जानते हैं अब तक SRH के खिलाफ कैसा रहा है गिल का प्रदर्शन।

प्रदर्शन

SRH के खिलाफ ऐसा रहा है गिल का प्रदर्शन

गिल निरंतरता के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने SRH के खिलाफ भी अच्छे रन बनाए हैं। Cricketpedia के मुताबिक गिल ने SRH के खिलाफ नौ मैचों में 38.66 की औसत के साथ 232 रन बनाए हैं। SRH के खिलाफ वह दो अर्धशतक लगा चुके हैं जिसमें नाबाद 70 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गिल ने SRH के खिलाफ 112.62 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।

मुख्य गेंदबाज

SRH के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ गिल का प्रदर्शन

टी. नटराजन इस सीजन SRH के सबसे अच्छे गेंदबाज रहे हैं। गिल ने उनके खिलाफ 16 गेंदों में 23 रन बनाए हैं और एक भी बार उनका शिकार नहीं बने हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गिल को बांधकर रखा है। गिल ने कुमार के खिलाफ 33 गेंदों में केवल 31 रन बनाए हैं और एक बार उनके खिलाफ आउट हो चुके हैं। वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ गिल ने आउट हुए बिना छह गेंदों में छह रन बनाए हैं।

स्पिन गेंदबाज

स्पिनर्स के खिलाफ काफी ज्यादा रन बनाते हैं गिल

गिल का बल्लेबाजी औसत तेज गेंदबाजी के खिलाफ लगभग 30 का है, लेकिन स्पिनर्स के खिलाफ यह बढ़कर 50 के पार चला जाता है। गिल ने 38 पारियों में केवल 11 बार स्पिनर्स के खिलाफ विकेट गंवाया है और उनका स्ट्राइक-रेट भी 133 का रहा है। तेज गेंदबाजों के खिलाफ गिल 57 पारियों में 35 बार आउट हो चुके हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 123 का ही रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

गिल ने इस सीजन खेले तीन मैचों में 60 की औसत के साथ 180 रन बनाए हैं जिसमें 96 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इस सीजन उनकी स्ट्राइक-रेट में वृद्धि देखने को मिली है और अब तक उन्होंने 166.66 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।