IPL: ऑफ स्पिनर्स के खिलाफ कैसा रहा है शेन वाटसन का प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में स्टार ओपनर शेन वाटसन अपने रंग में नहीं दिखे हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ 53 गेंदों में 83 रन बनाने के अलावा वाटसन का प्रदर्शन इस सीजन साधारण रहा है।
CSK ने उन्हें टीम से बाहर भी किया, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ वह टीम का हिस्सा थे।
आइए जानते हैं कि ऑफ-स्पिनर्स के खिलाफ कैसा रहा है वाटसन का प्रदर्शन।
ऑफ स्पिनर
ऑफ स्पिनर्स के खिलाफ ऐसा रहा है वाटसन का प्रदर्शन
IPL करियर में वाटसन ने 145 मैचों में 30.99 की औसत के साथ 3,874 रन बनाए हैं।
उन्होंने लीग में चार शतक लगाए हैं और उनका करियर स्ट्राइक रेट 137.91 का है।
अब तक वाटसन ने ऑफ स्पिनर्स के खिलाफ 910 रन बनाए हैं, लेकिन 38 बार उनका शिकार भी बन चुके हैं।
उन्होंने इन गेंदबाजों के खिलाफ 53 छक्के और 71 चौके लगाए हैं और 60 प्रतिशत से अधिक रन बाउंड्री से बनाए हैं।
IPL 2020
इस सीजन तीन बार ऑफ-स्पिनर्स का शिकार बन चुके हैं वाटसन
इस सीजन वाटसन उस निरंतरता को नहीं दिखा सके जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।
लगातार स्पिनर्स ने इस सीजन वाटसन की लय को बिगाड़ने का काम किया है।
ऑफ स्पिनर्स के खिलाफ 11 पारियों में वह केवल 66 रन बना सके हैं और तीन बार आउट हुए हैं।
वह अब तक इन गेंदबाजों के खिलाफ केवल एक छक्का लगा सके हैं।
अक्षर पटेल, सुनील नरेन और वाशिंग्टन सुंदर ने उन्हें 1-1 बार आउट किया है।
जानकारी
इस सीजन लगातार संघर्ष करते दिखे हैं वाटसन
वाटसन पावरप्ले में तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस सीजन पहले छह ओवर्स में उनका स्ट्राइक रेट 104.14 का ही है। कुल मिलाकर उन्होंने 11 मैचों में 29.90 की औसत के साथ 299 रन बनाए हैं।
उम्मीद
क्या की जा सकती है उम्मीद?
प्ले-ऑफ से बाहर हो चुकी CSK सीजन के अंतिम मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
KXIP ने पावरप्ले में ग्लेन मैक्सवेल का अच्छा इस्तेमाल किया है और वाटसन के संघर्ष को देखते हुए मैक्सवेल के जल्दी गेंदबाजी में आने की उम्मीद की जा सकती है।
वाटसन सीजन के आखिरी मुकाबले में यादगार पारी खेलना चाहेंगे तो वहीं KXIP के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा जिसमें उन्हें जीत की सख्त जरूरत है।