IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है संजू सैमसन का प्रदर्शन?
राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत अर्धशतक के साथ की थी। हालांकि, इसके बाद अगली चार पारियों में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। आज रात को उनकी टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा और इस मैच में सैमसन अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। आइए जानते हैं अब तक KKR के खिलाफ कैसा रहा है सैमसन का प्रदर्शन।
KKR के खिलाफ ऐसा रहा है सैमसन का प्रदर्शन
Cricketpedia के मुताबिक सैमसन ने KKR के खिलाफ अब तक 16 मैचों में 25.13 की औसत के साथ 377 रन बनाए हैं। KKR के खिलाफ सैमसन ने दो अर्धशतक लगाए हैं और 60 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। KKR के खिलाफ सैमसन ने अपने रन लगभग 120 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं। वह अब तक KKR के खिलाफ 10 छक्के और 34 चौके लगा चुके हैं।
KKR के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ सैमसन का प्रदर्शन
सैमसन ने KKR के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन के खिलाफ 59 गेंदों में केवल 47 रन ही बनाए हैं और तीन बार उनके खिलाफ आउट हो चुके हैं। इस सीजन KKR के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले उमेश यादव के खिलाफ सैमसन ने 44 गेंदों में 79 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हो चुके हैं। पैट कमिंस के खिलाफ सैमसन ने 13 गेंदों में 18 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।
बीच के ओवर्स में काफी घातक साबित होते हैं सैमसन
इस सीजन चार नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे सैमसन ने बीच के ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी की है। बीच के ओवर्स में सैमसन ने लगभग 140 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत भी लगभग 37 का रहा है। डेथ ओवर्स में भी सैमसन ने धुंआधार बल्लेबाजी की है और 190 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। अंतिम ओवर्स में सैमसन का औसत 20 से नीचे का रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सैमसन ने इस सीजन खेले पांच मैचों में 23.40 की औसत के साथ 117 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका स्ट्राइक-रेट लगभग 150 का रहा है और वह एक अर्धशतक लगा चुके हैं।